Planets Name in English-Hindi – ग्रहों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

8 Planets Name in Hindi and English: सौरमंडल में कितने गृह होते है (How many planets in our solar system) वे कोन-कोन से होते है (name of planets in english-hindi) इनकी जानकारी अक्सर बच्चे या हम सभी जानने के लिए उत्सुक रहते है. सौरमंडल अंग्रेजी में Solar System में अनंत चमकते है तारे है जिनमे से कुछ मुख्य है जिनका आकार और दुरी पृथ्वी से मापी जा चुकी हैं वज्ञानिकों द्वारा. इस पोस्ट में आप जानोगे ग्रहों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में जोकि आपके विज्ञानं विषय के लिए बहुत उपयोगी है.

हमारे सौरमंडल में कितने ग्रह है, इसका उत्तर है हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्रह है (8 Planets in our Solar System) यदि आप सोच रहे है की सौरमंडल में तो कुल 9 ग्रह है थे जी हाँ ये भी सही उत्तर था परन्तु 9 ग्रहों में से प्लूटो को एक श्रेणी से निकाल कर इसे सबसे छोटे या बौने ग्रह की श्रेणी में रख दिया गया है. आइये देखते है सभी 8 ग्रहों के नाम इंग्लिश और हिंदी में.

Planets Name In Hindi-English (ग्रहों के नाम)

Planets Name In Englishग्रहों के नाम हिंदी में
Mercury (मर्करी)बुध (Budh)
Venus (वेनस)शुक्र (Shukra)
Earth (अर्थ)पृथ्वी (Prithvi)
Mars (मार्स)मंगल (Mangal)
Jupiter (जुपिटर)बृहस्पति  (Brahspati)
Saturn (सैटर्न)शनि (Shani)
Uranus (युरेनस)अरुण (Arun)
Neptune (नेप्‍च्‍यून)वरुण (Varun)

हमें उम्मीद है ऊपर प्रकाशित ग्रहों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में (Planets Name in Hindi-English) की सूचि आपने डाउनलोड कर ली होगी और ये ग्रहों की नाम अंग्रेजी और हिंदी में (Name of planets in English with Hindi meaning) आपने रट लिए होंगे. पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *