pm-narendra-modi-receives-mithra-vibhushana-award-in-sri-lanka-by-president-anura-kumara

श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्रीलंका के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया, 7 अहम समझौतों पर भी हुए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान “मित्र विभूषण” से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कोलंबो ने दिया.

श्रीलंका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च “मित्र विभूषण” से सम्मानित किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी का श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी का श्रीलंका के हवाई अड्डे पर स्वागत के कई मंत्री पहुंचे. श्रीलंका सरकार ने जोरों शोरों से प्रधानमंत्री मोदी की मेहमान नवाजी की. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका ने श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान देने का भी ऐलान किया.

पीएम मोदी को 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका द्वारा जब पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान “मित्र विभूषण” से सम्मानित करने का ऐलान किया गया, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धियों में शामिल हो गया. दरअसल अब तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को 22 विदेशी राष्ट्र अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. पीएम मोदी का यह 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है. अभी हाल ही में पीएम मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा गया था.

Read Also...  30 December 2023 Current Affairs in Hindi | 30 दिसम्बर 2023 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

भारत और श्रीलंका के बीच 7 अहम समझौते

पीएम मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौते किए गए. इसमें रक्षा समझौता, स्वास्थ्य और चिकित्सा, मंदिरों का विकास, ऊर्जा आदि शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के पूर्वी प्रांतों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी पीएम मोदी ने कारों 2.4 अरब श्रीलंकाई रुपयों की सहायता पैकेज देने का ऐलान किया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *