दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट 2020
- Gk Section
- 0
- Posted on
हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे पावरफुल यानी शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी की है. जिसमे कुल 199 पासपोर्टों और 227 छोटे-बड़े देशों को शामिल किया गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली और कमजोर पासपोर्ट की सूची जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. इस देश का पासपोर्ट धारक वीजा के बिना 191 देशो की यात्रा कर सकते है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की शुरुआत 2006 में हुई थी. तो चलिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के बारे में जानते है.
Worlds Powerful Passports Ranking of Year 2020
पहले स्थान पर जापान का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 191 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
दुसरे स्थान पर सिंगापुर का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 190 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
तीसरे स्थान पर जर्मनी और साउथ कोरिया का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 189 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
चौथे स्थान पर फिनलैंड और इटली का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 188 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
पांचवे स्थान पर डेनमार्क, लक्जमबर्ग और स्पेन का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 187 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
छठे स्थान पर फ्रांस और स्वीडन का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 186 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
सातवे स्थान पर ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, पुर्तगाल और नीदरलैंड का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 185 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
आठवे स्थान पर बेल्जियम, अमेरिका, ग्रीस, ब्रिटेन और नॉर्वे का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 184 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
नौवे स्थान पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, माल्टा और चेक रिपब्लिक का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 183 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
दसवे स्थान पर स्लोवाकिया, हंगरी और लिथुआनिया का पासपोर्ट है इस देश के पासपोर्ट धारक 182 देशो में बिना वीजा के यात्रा कर सकते है.
इस बार भारत दुनिया के सबसे पासपोर्ट की सूची में 71वें स्थान पर है. भारत के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा कर सकते है जबकि चीन का पासपोर्ट भारत के पासपोर्ट के ज्यादा शक्तिशाली है. सबसे कमजोर पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान का पासपोर्ट चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है और अफगानिस्तान का पासपोर्ट विश्व का सबसे पासपोर्ट है. इस सूची में ब्राज़ील 19वें, रूस 51वें, दक्षिण अफ्रीका 56वें स्थान पर है.