कौनसा ग्रन्थ जैन परम्परा से सम्बन्धित है ?
पउमचरियम: पउमचरियम रामकथा पर आधारित एक अपभ्रंश महाकाव्य है. इसके रचयिता जैन कवी स्वयंभू है. इसमें 12 हजार पद है. जैन धर्म के राजा राम के लिए ‘पद्म’ शब्द का प्रयोग होता है, इसलिए स्वयंभू की रामायण को ‘पद्म चरित’ (पउम चरिउ) कहा गया. इस महाकाव्य की रचना 6 वर्ष 3 मॉस 11 दिन में पूरी हुई. मूलरूप से इस रामायण में कुल 92 सर्ग थेजिनमें स्वयंभू के पुत्र त्रिभुवन ने अपनी और से 16 सर्ग और जोड़े. गोस्वामी तुलसीदास के ‘रामचरितमानस’ पर महाकवि स्वयंभू रचित ‘पउम चरिउ’ का प्रभाव स्पष्ट दिखलाई पड़ता है.
Gk Section Changed status to publish नवम्बर 11, 2023