गुप्तवंश के शासकों का पारिवारिक (कुल) चिन्ह क्या था ?
गरुड़: गुप्त शासकों के लिए बिहार की अपेक्षा उत्तर प्रदेश अधिक महत्व वाला प्रान्त था, क्योंकि आरंभिक गुप्त मुद्राएँ और अभिलेख मुख्यत: उत्तर प्रदेश में पाए जाते है. ‘गरुण गुप्त वंश का राजकी चिन्ह था. प्रथम प्रशस्ति से पता चलता है की गुप्तों की राजाज्ञाएं गरुण मुद्रा पर अंकित हुआ करती थी. गुप्त शासक समुद्रगुप्त की 6 प्रकार की स्वर्ण मुद्राएँ-गरुण प्रकार, धनुधारी प्रकार, परशु प्रकार, अश्वमेघ प्रकार, व्याघ्र हनन प्रकार, विणा वादन प्रकार प्राप्त होती है.
Gk Section Changed status to publish नवम्बर 11, 2023