यकृत द्वारा स्रावित पित्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(A) पित्त में लिपिडों के पाचन के लिए एंजाइम्स होते है.
(B) पित्त वसाओं के पाय्सिकरण में सहायक पदार्थ होता है.
(C) पित्त आमाशय से आने वाले खाद्द पदार्थ pH को उदासीन है.
(D) पित्त खाद्द के pH को क्षारीय बनाता है. अग्न्याशायी एंजाइमों की क्रिया को प्रेरित करता है.
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023
Gk Section Changed status to publish 30/09/2024
(A) पित्त में लिपिडों के पाचन के लिए एंजाइम्स होते है: पित्त में किसी प्रकार का एंजाइम नहीं होता, लेकिन पित्त में साल्टस होते है, जो वासा के पाचन में सहयता करते है.
Gk Section Changed status to publish 11/11/2023