राजपुरा और द्वारका नगर किस क्षेत्र में स्थित थे ?
कम्बोज: कम्बोज प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों में से एक था. इसका उल्लेख पाणिनि के अष्टाध्यायी में 15 शक्तिशाली जनपदों में से एक के रूप में भी मिलता है. बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय, महावस्तु में 16 महाजनपदों में भी कम्बोज का कई बार उल्लेख हुआ है. यह गांधार के समीपवर्ती था. कम्बोज और गंधार में कभी निकट सम्बन्ध भी रहा होगा, क्योंकि अनेक स्थानों पर गांधार और कम्बोज का नाम साथ-साथ आता है. इसका क्षेत्र आधुनिक उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मिलता है. राजपुर, द्वारका तथा कपिशी इनके प्रमुख नगर थे. इसका उल्लेख इरानी प्राचीन लेखों में भी मिलता है, जिसमे इसे राजा कम्बीजेस के प्रदेश से जोड़ा जाता है.
Gk Section Changed status to publish 11/11/2023