Q. हाल ही में भारत में 5 नई भाषाओं को ‘शास्त्रीय भाषा’ का दर्जा मिलने के बाद अब शास्त्रीय भाषाओं की कुल संख्या कितनी हो गई है ?
आगामी आर.ए.एस./आर.टी.एस. प्रा. परीक्षा, 2024 हेतु विशेष हल प्रश्न
Options:
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 11
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Gk Section Changed status to publish 03/01/2025
Answer. (D) पाँच नई भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद अब भारत में शास्त्रीय भाषाओं की संख्या 11 हो गई है. इन शास्त्रीय भाषाओं में तमिल (2004), संस्कृत (2005), तेलुगू व कन्नड़ (2008), मलयालम (2013), उड़िया (2014) को पूर्व में जबकि मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया व बंगाली को अक्टूबर 2024 में यह दर्जा दिया गया है,
Gk Section Changed status to publish 03/01/2025