निर्देश (प्रश्न 16 से 20 तक) निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए एवं सही विकल्पों का चयन कर उत्तर दीजिए-
Asked in: बिहार बी.एड. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा, 8-4-2023
“साहित्य तो एक सात्विक जीवन है. उसे कठिन तपस्या और महान् यज्ञ समझना चाहिए. जहाँ व्यक्ति के व्यक्तित्व के कोई स्वतंत्र विषय नहीं रह जाते. उच्च साहित्य की यह भाव-भूमि है. वहाँ अपरिग्रह का साम्राज्य है, फोटो नहीं छापे जाते. वहाँ वाणी मौन रहती है. ‘गाथा’ गाने में सुख नहीं मानती. उस उच्च स्तर से जितने क्रियाकलाप होते हैं, आत्म-प्रेरणा से होते हैं, पर आज दिन हिन्दी में आत्म-प्रेरणा और ‘आत्मकथा’ का नाम लेना पाखण्ड बढाना है. हमारे देश में आत्मकथा लिखने की परिपाटी नहीं रही.”
16. उच्च स्तर के क्रियाकलाप किससे होते हैं ?
विकल्प:
(A) आत्मानुभव से
(B) आत्म प्रेरणा से
(C) आत्म कथन से
(D) आत्मावलोकन से
17. किस देश में आत्मकथा लिखने की परिपाटी नहीं रही ?
विकल्प:
(A) भारतवर्ष में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) रूस में
(D) अमरीका में
18. हिन्दी में किस विधा को पाखण्ड कहा गया है ?
विकल्प:
(A) गाथा को
(B) आत्मप्रेरित संस्मरण को
(C) आत्मकथा को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. साहित्य को क्या माना गया है ?
विकल्प:
(A) कठिन साधना और तपस्या
(B) लेखन का महान् यज्ञ
(C) कठिन तपस्या और महान् यज्ञ
(D) लेखन तपस्या और कठिन साधना
20. उच्च साहित्य की भावभूमि क्या है ?
विकल्प:
(A) जहाँ व्यक्ति स्वतंत्र विषय नहीं चुन सकता
(B) जहाँ लेखक के व्यक्तित्व की स्वतंत्रता नहीं रहती
(C) जहाँ व्यक्ति को लिखने की स्वतंत्रता नहीं रहती
(D) जहाँ व्यक्तित्व के कोई स्वतंत्र विषय नहीं रह जाते
Answers:-
16. (B) आत्म प्रेरणा व स्व-प्रेरणा वह शक्ति है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है. यह प्राप्त करने, उत्पादन करने, विकसित करने और आगे बढ़ते रहने की हमारी आन्तरिक प्रेरणा है.
17. (A) भारतवर्ष नाम ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा है. अनेक पुराणों के अनुसार नाभिराज के पुत्र भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत चक्रवर्ती के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा.
18. (C) आत्मकथा एक व्यक्ति के जीवन की कहानी है, जो उस व्यक्ति द्वारा स्वयं लिखी गई है.
19. C
20. D