देश की पहली वाटर मेट्रो रेल सेवा किस राज्य में शुरू हुई?
Option A. कोच्चि: कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा का शुभारम्भ
व्याख्या:
देश में पहली वाटर मेट्रो सेवा केरल में कोच्चि में प्रारम्भ की गई है. केरल के लिए इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल, 2023 को किया.
समुद्री जल पर तैरती हुई ‘वाटर मेट्रो’ कोच्चि व आस-पास के 10 द्वीपों को बैटरी संचालित ‘वाटर मेट्रो’ से जोड़ने वाली है. पूर्णतः वातानुकूलित प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. पहले चरण में यह सेवा चार टर्मिनल्स हाईकोर्ट-वाइपिन तथा व्याटिला-कक्कनाड (High Court-Vypin and Vyttila-Kakkanad) के बीच 26 अप्रैल, 2023 से शुरू कर दी गई है तथा पहले ही दिन लगभग सात यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया. इसमें यात्रा के लिए किराया न्यूनतम ₹20 व अधिकतम ₹40 रखा गया है.
परियोजना रेयोजना पूर्ण होने पर कोच्चि के आस- पास के द्वीपों विलिंगटन, कुंबलम, वाईपीन, इडाकोची, नेटूर, व्यटिला, एलूर व कक्कनाड को यह वाटर मेट्रो के जरिए जोड़ेगी. इस परियोजना का परिचालन कोच्चि वाटर मेट्रो लि. (KWML) द्वारा किया जा रहा है जिसकी ईक्विटी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी केरल सरकार की तथा शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी कोच्चि मेट्रो रेल लि. (KMRL) की है.