Q: राजस्थान में क्रमशः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कितने विधान सभा चुनाव-क्षेत्र आरक्षित हैं ?
आगामी आर.ए.एस./आर.टी.एस. प्रा. परीक्षा, 2024 हेतु विशेष हल प्रश्न
Options:
(A) 34, 25
(B) 25, 34
(C) 36, 23
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Gk Section Changed status to publish 03/01/2025
Answer: (A) एक सदनीय निकाय के रूप में राजस्थान विधायिका में वर्तमान में सदस्यों की संख्या 200 सदस्य हैं, जो एकल-सीट निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं. वर्तमान में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 34 निर्वाचन क्षेत्र, जबकि अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 25 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है. 25 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में से 4 निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति तथा 3 क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
Gk Section Changed status to publish 03/01/2025