Q: राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है ?
आगामी आर.ए.एस./आर.टी.एस. प्रा. परीक्षा, 2024 हेतु विशेष हल प्रश्न
Options:
(A) बांसवाड़ा जिले में
(B) प्रतापगढ़ जिले में
(C) डूंगरपुर जिले में
(D) दौसा जिले में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Gk Section Changed status to publish 02/26/2025
Answer: (C)
बांसवाड़ा जिले में अनुसूचित जनजाति की सबसे अधिक उपस्थिति (72.3 प्रतिशत) है, इसके बाद क्रमशः डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में 65.1 प्रतिशत और 47.9 प्रतिशत है.
नागौर (0-2 प्रतिशत) एवं बीकानेर (0.4 प्रतिशत) की कुल आबादी में जनजातीय आबादी का हिस्सा सबसे कम है.
Gk Section Changed status to publish 02/26/2025