Q: निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान के पर्वत शिखरों को उनकी ऊँचाई के अवरोही क्रम में दर्शाता है ?
आगामी आर.ए.एस./आर.टी.एस. प्रा. परीक्षा, 2024 हेतु विशेष हल प्रश्न
Options:
(A) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़
(B) जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़
(C) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़
(D) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: (D)
सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़, ये पर्वत शिखर अरावली श्रेणी के भाग हैं, जो राज्य को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में विभाजित करती हैं.
अरावली श्रेणी लगभग 692 किमी लम्बी है और इसका विस्तार गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में है.
सेर शिखर सिरोही जिले में स्थित एक 1592 मीटर ऊँची पर्वत श्रृंखला है.
जारगा शिखर उदयपुर जिले में स्थित एक 1431 मीटर ऊँची पर्वत श्रृंखला है.
सज्जनगढ़ शिखर उदयपुर जिले में स्थित एक 938 मीटर ऊँची पर्वत श्रृंखला है.
तारागढ़ शिखर अजमेर जिले में स्थित एक 870 मीटर ऊँची पर्वत श्रृंखला है.