Q: किस नदी की घाटी गहरी खड्डभूमि (Ravines) के लिए विख्यात है ?
Asked in: मध्य प्रदेश पी.एस.सी. राज्य सेवा (प्रा.) परीक्षा, 2025
Options:
(A) नर्मदा
(C) चम्बल
(B) सोन
(D) ताप्ति
Gk Section Changed status to publish 02/26/2025
Answer: (C) चम्बल नदी-यह नदी जिले में पश्चिम से उत्तर की ओर बहती है. चंबल नदी इंदौर जिले में जानापाव पहाड़ियों (854 मीटर) से निकलती है. यह इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर के बाद राजस्थान से होकर बहती है. पार्वती संगम के बिंदु पर यह श्योपुर जिले को छूती है और जिले की पूर्वी सीमा बनाती है. यह नितनवास के उत्तर में मुरैना जिले में प्रवेश करती है और मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच अंतर-राज्यीय प्राकृतिक सीमा बनाती है और आगे बहती है. उत्तर प्रदेश की सीमा की पहचान के बाद यह इटावा जिले में यमुना नदी से मिलती है. चंबल घाटी में गहरे और व्यापक रूप से विकसित खड्डों के साथ ऊँचे तट हैं, जिसके कारण इसे चंबल बीहड़ के रूप में माना जाता है.
Gk Section Changed status to publish 02/24/2025