Q: निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की ?
आगामी आर.ए.एस./आर.टी.एस. प्रा. परीक्षा, 2024 हेतु विशेष हल प्रश्न
Options:
(A) फ्रांस्वा बर्नियर
(B) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर
(C) ज्याँ द थेवेनो
(D) एबे बाथैलेमी कारे
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Gk Section Changed status to publish 02/26/2025
Answer: (B) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर (1605-1689) एक फ्राँसीसी खोजकर्ता एवं व्यापारी था. भारत में हीरे की खानों का उल्लेख करने वाला वह प्रथम यूरोपीय था. उसे 1666 ई. में की गई 116 कैरेट ब्लू डायमंड की खोज/खरीद के लिए जाना जाता है, जिसे उसने 1668 ई. में फ्रांस के लुई चौदहवें को बेच दिया था.
Gk Section Changed status to publish 02/26/2025