Raman Lamba in Hindi – भारतीय पूर्व बल्लेबाज रमन लांबा का जीवन परिचय हिंदी में
- Gk Section
- 2
- Posted on
Raman Lamba Biography in Hindi – भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाडी रमन लांबा जी एक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज थे जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 2 जनवरी 1960 को हुआ था. इनके करियर की शुरुआत 1980-81 में अपना दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेल के बाद हुई| रमन लांबा जी ने अपनी क्रिकेट जीवन में चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले है भारतीय पूर्व बल्लेबाज रमन लांबा जी वर्ष 1986 आस्ट्रेलेशिया कप फाइनल में भारत के लिए एक दिवसीय खिलाड़ी के रूप प्रस्तुत हुए थे, जहाँ पर रमन लांबा जी ने भारतीय क्रिकेटर कपिल देव द्वारा फेंकी गई गेंद पर अब्दुल कादिर को एक कलाबाजी युक्त कैच लेकर आउट कर दिया था। रमन लांबा जिस इस क्रिकेट मैच में प्रतिस्थापक क्षेत्ररक्षक थे.
इस दिवसीय क्रिकेट मैच में लांबा जी की एक अच्छी शुरुआत रही थी साथ ही इन्होने अपने पहले मैच में 64 रन बनाए थे इसके बाद खेले गए इनके छठवें क्रिकेट मैच में 102 रन बनायें जिसमे एक शतक व 2 अर्द्धशतक पारी के साथ इनकी औसत 55.60 रही जिसमे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 278 रन बनायें और मैन ऑफ़ द सिरीज़ के नाम से रमन लांबा को सम्मानित किया गया था, 6 पारियों में रमन लांबा जी स्कोरिंग पैटर्न 64, 01, 20*, 74, 17 और 102 का रहा था|
जवाहरलाल नेहरू सैनेटेनरी कप 1989 के लिए रमन लांबा जी और कृष्णमाचारी श्रीकांत भारत के एक सलामी बल्लेबाज थे इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने दो बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ पुरे 100 रन की सलामी साझेदारी की थी|
50 और 100
- बनाम ऑस्ट्रेलिया 1986 64 रन बनाए
- बनाम ऑस्ट्रेलिया 1986 74 रन बनाए
- बनाम ऑस्ट्रेलिया 1986 102 रन बनाए
- बनाम श्री लंका 1987 57 रन नाबाद
- बनाम वेस्ट इंडीज 1989 61 रन बनाए
- बनाम ऑस्ट्रेलिया 1989 57 रन बनाए
- बनाम पाकिस्तान 1989 57 रन बनाए
श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ रमन लांबा ने 33.67 की औसत से एक मध्यम शुरुआत की परन्तु वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए इन्होने दो पारियों में मात्र एक रन बना पायें जिसमें वे असफल रहे थी, इस असफलता के चलते लांबा जी के टेस्ट खिलाड़ी के रूप इनके करियर को वस्तुतः समाप्त कर दिया|
रमन लांबा जी ने एक बार फिर टेस्ट खेल में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ इलेवन वापसी जरुर की परन्तु खेलते समय इन्होने अपनी ऊँगली को नेट के दौरान घायल कर लिया और इस मैच में ज्यादा देर तक खेल नहीं पायें और मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा प्रतिस्थापित हो गए।
- बनाम श्री लंका 1987 दूसरे टेस्ट में 53 रन
भारतीय पूर्व बल्लेबाज रमन लांबा जी बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के खेल रहे थे और जिस समय लांबा जी बल्लेबाजी कर रहे थे उनके सामने मेहराब हुसैन ने गेंद को जोर से फैंका और वह गेंद रमन लांबा जी के सीधा सर में जा कर लगी जिसमे उनकी मृत्यु हो गयी थी यह इतिहार की एक बहुत बड़ी ट्रेजडी रही थी उस समय उनकी आयु लगभग 38 वर्ष की थी जिसमें उन्होंने क्रिकेट के मैदान को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए थे|
रमन लांबा जी सिर्फ एक अच्छे बाल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक अच्छी फील्डिंग के लिए भी मशहूर थे.
इन्हें भी पढ़ें:
2 thoughts on “Raman Lamba in Hindi – भारतीय पूर्व बल्लेबाज रमन लांबा का जीवन परिचय हिंदी में”
Comments are closed.
Hello
Thanks for Raman Lamba Biography in Hindi – gksection.com
please provide this biography in pdf, रमन लांबा जी के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी जी है. धन्यवाद|