जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने लिया टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट – 8 May 2024 करेंट अफेयर्स

जिम्बाब्वे के क्रिकेट खिलाड़ी सीन विलियम्स ने हाल ही में में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा की.

सीन विलियम्स के बारे में

सीन कोलिन विलियम्स का जन्म 26 सितंबर 1986 बुलावेयो, जिम्बाब्वे में हुआ था. सीन विलियम्स जिम्बाब्वे desh के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, वे एक बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं। सीन विलियम्स ने सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने उन्हें ज़िम्बाब्वे का कप्तान नामित किया।

Sean Williams टी20 वर्ल्ड कप रिटायरमेंट

जिम्बाब्वे के क्रिक्केटर और ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.

Sean Williams क्रिकेट करियर

सीन विलियम्स ने 81 क्रिकेट मैचों में जिम्बाब्वे देश का प्रतिनिधित्व किया. इंटरनेशनल टी20 मैचों में इन्होने अपने करियर में कुल 48 विकेट लिए है. 28 नवंबर 2006 को सीन विलियम्स ने पहली बार जिम्बाब्वे के लिए टी20 खेला. क्रिकेट करियर में इस तरह जिम्बाब्वे सीन विलियम्स का करियर 17 सालों से अधिक रहा.

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 21 January 2018 for SSC Exam
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *