September 3rd Week Current Affairs (14th-20th Sep 2020) in Hindi

September 3rd Week (14th to 20th September) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

September-2020 3rd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 14th to 20th September in Hindi with the help of you will know what happened in September 2020 Third week with questions and answers in Hindi.

September 2020 3rd Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. हाल ही में बहरीन इजरायल के साथ समझौता करने वाला बना कौन सा अरब देश बन गया है?

  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. चौथा
सही उत्तर देखे
उत्तर: चौथा - हाल ही में यूएई के बाद बहरीन ने भी इजरायल के साथ समझौता करने की घोषणा की है जिसके साथ बहरीन इजरायल के साथ समझौता करने वाला बना चौथा अरब देश बन गया है जबकि 30 दिनों के अंदर इजरायल के साथ शांति समझौता करने वाला बहरीन दूसरा अरब देश है. इससे पहले मिश्र, जॉर्डन और यूएई ने इजरायल के साथ समझौता करके उसे मान्यता दी थी.

प्रश्न 2. हाल में किसने देश के बैंकों में एक समान कंप्लायंस प्रैक्टिसेस (Uniform Compliance Practices) लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है?

  1. सुप्रीमकोर्ट
  2. केंद्र सरकार
  3. भारतीय रिजर्व बैंक
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में देश के बैंकों में एक समान कंप्लायंस प्रैक्टिसेस (Uniform Compliance Practices) लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है जिसके तहत बैंकों को बोर्ड द्वारा मंजूर कंप्लायंस पॉलिसी के लिए चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (सीसीओ) की नियुक्ति करनी होगी. इस सीसीओ के पास बैंकिंग या वित्तीय सेवाओं में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

प्रश्न 3. राज्यसभा में हरिवंश नारायण सिंह लगातार कौन सी बार उपसभापति चुना गया है?

  1. दूसरी
  2. तीसरी
  3. चौथी
  4. सातवी
सही उत्तर देखे
उत्तर: दूसरी - हाल ही में राज्यसभा में राजग (एनडीए) के उम्मीदवार का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा हराकर हरिवंश नारायण सिंह लगातार दूसरी बार उपसभापति चुने गए है. हरिवंश नारायण सिंह जी सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता से जुड़े है और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों से भी प्रेरित हैं. हरिवंश नारायण सिंह जी को बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है.

प्रश्न 4. मकानों की कीमत वृद्धि के मामले में भारत की रैकिंग अप्रैल-जून तिमाही में 11 स्थान गिरकर कौन से स्थान पर रही है?

  1. 42वे स्थान
  2. 50वे स्थान
  3. 54वे स्थान
  4. 62वे स्थान
सही उत्तर देखे
उत्तर: 54वे स्थान - मकानों की कीमत वृद्धि के मामले में भारत की रैकिंग अप्रैल-जून तिमाही में 11 स्थान गिरकर 54वे स्थान पर रही है. जबकि इससे पहले 2020 की पहली तिमाही जनवरी-मार्च में भारत 43वें स्थान पर था. वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की 'ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स अप्रैल-जून 2020 में 56 देशों की रैकिंग जारी की गयी है.

प्रश्न 5. हाल ही में कौन सा देश विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है?

  1. ईरान
  2. जापान
  3. इजरायल
  4. यूएई
सही उत्तर देखे
उत्तर: इजरायल - इजरायल में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दूसरी बार तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है जिसके साथ इजरायल विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है. हाल ही में कुछ समय पहले इजरायल के मंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहूदी नववर्ष के पहले इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा दे दिया था.

प्रश्न 6. 18 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व जल निगरानी दिवस
  2. विश्व पर्यावरण निगरानी दिवस
  3. विश्व डिजिटल दिवस
  4. विश्व सहियोग दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व जल निगरानी दिवस - 18 सितम्बर को विश्वभर में विश्व जल निगरानी दिवस (World Water Monitoring Day) मनाया जाता है. विश्व जल निगरानी दिवस 2003 में अमेरिका के स्वच्छ जल फाउंडेशन (ACWF) द्वारा एक वैश्विक शैक्षिक आउटरीच कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था.

प्रश्न 7. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के _____ में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है?

  1. पटना
  2. गया
  3. भागलपुर
  4. दरभंगा
सही उत्तर देखे
उत्तर: दरभंगा - केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. इस एम्‍स के निर्माण में कुल लागत 1264 करोड़ रुपये आएगी और यह एम्स 48 महीने में बन जायेगा.

प्रश्न 8. स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स 2020 में कौन सा फुटबॉल खिलाडी सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है?

  1. लियोनल मेसी
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  3. नेमार
  4. किलियन एम्बाप्पे
सही उत्तर देखे
उत्तर: लियोनल मेसी - हाल ही में स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स ने वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट जारी की है जिसमे अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 126 मिलियन डॉलर (करीब 924 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ लगातार दूसरे वर्ष पहले स्थान पर है जबकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुसरे स्थान पर है.

प्रश्न 9. विद्युत मंत्री श्री आर. के. सिंह ने आरा, बिहार के लोगों को कितने डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स समर्पित किये है?

  1. 52 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स
  2. 62 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स
  3. 74 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स
  4. 88 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स
सही उत्तर देखे
उत्तर: 74 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स - विद्युत मंत्री श्री आर. के. सिंह ने आरा, बिहार के लोगों को 74 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स समर्पित किये है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया. इन 74 डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स में 55 स्थानों पर पीसीसी सड़कों का निर्माण, 12 स्थानों पर छठ घाट का निर्माण, 3 स्थानों पर एलईडी/सोलर/हाइमास्टलाइट व 2 स्थानों पर सामुदायिक केंद्र एवं चबूतरा, 2 स्थानों पर पुलिया का निर्माण शामिल है.

प्रश्न 10. कोरोना वायरस के रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?

  1. पहले
  2. दुसरे
  3. तीसरे
  4. चौथे
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहले - हाल ही में कोरोना वायरस के रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत पहले स्थान पर पहुच गया है. अभी तक भारत में 42 लाख से अधिक कोविड के रोगी ठीक हो गए है. वैश्विक रिकवरी दर में भारत का योगदान करीब 19% है. जबकि भारत ने पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 29 June 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *