वूमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023; स्पेन की ऐतिहासिक जीत हराया इंग्लैंड को 1-0 से
- Gk Section
- 0
- Posted on
स्पेन बना फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का विजेता
Spain vs England FIFA Women’s World Cup Final: फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 में स्पेन विजेता बन गया है. स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. स्पेन की टीम पहली बार फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप वर्ल्ड चैम्पियन बनी है. स्पेन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में रविवार (20 अगस्त) को खेला गया इस मुकाबले में स्पेन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.
कैसे जीता स्पेन ने यह कप
स्पेन की तरह से कप्तान ओल्गा कार्मोना रही ने पहली बार स्पेन और इंग्लैंड का मेगा इवेंट के फाइनल हुआ. इस जीत ने ला रोजा (स्पेन की महिला फुटबॉल टीम) को उनकी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम ने 25 मैच जीते थे, जबकि चार मैच ड्रॉ पर छूटे. स्पेन फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप जीतने वाला पांचवां देश है.
इससे पहले कोन रहा था स्पेन बना फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप का विजेता
इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका, नॉर्वे, जापान और जर्मनी की टीमें ही ऐसा कर पाई थीं. स्पेन टीम ने ने स्वीडन और इंग्लैंड टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री ली थी.
स्पेन बना फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 कब किए गए थे आयोजित
यह फीफा वूमेन्स वर्ल्ड कप का यह 9वां था, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 20 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला गया है. इस टूर्नामेंट में 64 मैच खेले गए, जिनका आयोजन 9 शहरों के 10 मैदानों पर हुआ था.
रतन टाटा महाराष्ट्र उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित, सीएमएकनाथ शिंदे ने किया सम्मानित
कितनी टीमो ने लिया था इस कप में भाग
अबकी बार इस कप में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था, इससे पहले फ्रांस में हुए वूमेन्स फीफा वर्ल्ड कप में 24 टीमें खेली थीं. इससे पहले संयुक्त अमेरिका ने यह खिताब जीता था, संयुक्त राज्य अमेरिका ने चार बार खिताब जीता हुआ है.