हिन्दी दिवस पर पर भाषण – Speech on Hindi Diwas in Hindi – उदाहरण

हिंदी भाषा भारत की राष्ट्र एवं मातृभाषा है, हिंदी के महत्व को जागरूकता बढ़ावा देने और हिंदी भाषा के बारे में जागरूकता फैलाना के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है।

विश्वभारत में हिंदी चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओँ में से एक है. देश में हिंदी को वर्ष 1449 में सरकार द्वारा सर्वोच्च दर्जा प्राप्त और अब हिंदी भाषा भारत देश की राष्ट्रभाषा के रूप में मानी जाती है. अक्सर स्कुल, कॉलेजो कार्यक्रम एवं परीक्षाओ में हिंदी दिवस निबंध (Hindi Diwas Essay), भाषण (Hindi Diwas Speech) लिखने एवं बोलने के लिए कहा जाता है. हिंदी दिवस निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के लिए इस भाग में हिंदी दिवस पर निबंध एवं भाषण स्कूल एवं कॉलेज विदार्थियों के लिए प्रकाशित किया गया है.

हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech)

हिंदी दिवस पर भाषण शुरू करने से पहले सभा में आयोजित सभी व्यक्तियों को नमस्कार करें.

हिंदी दिवस के इस अवसर पर सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों को मेरा नमस्कार. माननीय प्रधानाचार्य, मेरे आदरणीय शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों को मेरी तरफ से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

में (आपका नाम) हूँ, और आज मुझे हिंदी दिवस के इस मौके पर हिंदी दिवस पर भाषण देने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है. प्रिय साथियों हम सभी यह जानते है की आज हम सब की उपस्थिति यहाँ हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हुई है. जोकि हम भारत वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. हम सभी लोग यह भी जानते है की राष्ट्रिय हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है. आज ही के वर्ष 1949 में देश के संविधान सभा ने एकमत होकर हिंदी को देश की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था और एक नया इतिहास रचा था.

Read Also...  आतंकवाद पर निबन्ध - Essay On Terrorism in Hindi

देश में सर्वप्रथम हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था. उसके बाद भारत में हर वर्ष इसी दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. भारत अनेकता में एकता वाला देश है। जहाँ हर धर्म, जाती के लोग अपनी संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं के साथ सद्भाव, एकता और सौहार्द के साथ रहते हैं। भारत में अनेको भाषाएँ बोली जाती है परन्तु हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जो सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने हिंदी को जनमानस की भाषा कहा था और हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी की थी।

हिंदी भाषा का इस्तेमाल भारत के अलावा विश्व के कई कोनो में होता है. अंग्रेजी और मंदारिन यानी चीनी भाषा के बाद हिंदी एक ऐसी भाषा है जो विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *