10 Gk Questions on Sports for Competitive Exams (One Line)

10 Sports General Knowledge Questions

10 Sports Gk Quiz in Hindi: Here you can read top Hindi gk questions with answers on Sports in one liner for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

प्रश्न 1. फ्री किक, ड्रिबल एवं ऑफ़ साइड शब्दावली किन खेलों से जुडी हैं? – फूटबाल

प्रश्न 2. किस खेल से ‘राजीव गाँधी गोल्ड कप’ सम्बद्ध हैं? – फूटबाल

प्रश्न 3. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधित रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बिच हुई हैं ? – सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा (श्रीलंका)

प्रश्न 4. ‘कैचर’ शब्द किस खेल से सम्बंधित हैं ? – वेसबाल

प्रश्न 5. कैरम के लिए पहली बार आरजू पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? – एंथनी मारिया इरुपायम

प्रश्न 6. ‘लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन कहाँ स्थित हैं? – ग्वालियर में

प्रश्न 7. ‘नो ट्रम्प’ शब्द किस खेल में सम्बंधित हैं ? – ब्रिज से

प्रश्न 8. ‘इप्सम स्टेडियम’ कहाँ स्थित हैं ? – इंग्लैंड में (इस स्टेडियम में डर्बी घुडदौड़ होता हैं)

प्रश्न 9. फार्मूला – 1 किस खेल से सम्बंधित हैं – रेसिंग से

प्रश्न 10. डर्बी घुडदौड़ प्रतियोगिता में दौड़ की दुरी क्या होती हैं ? – लगभग 1.5 मिल

Read Also...  डॉ. मनमोहन सिंह जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में - Dr. Manmohan Singh Gk Questions and Answers in Hindi
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *