SSC CGL 2-12-2022 (Shift 2) Reasoning Question and Answers in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
इस भाग में एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (2-12-2022) चरण-1 रीजनिंग का हल प्रश्न पत्र जारी किया गया है. इसके अध्ययन से आप एसएससी रीजनिंग परीक्षा पैटर्न समझोगे.
SSC CGL Reasoning Solved Paper Shift 2 of 2-12-2022
Q1. नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों को सही मानें, भले ही उनमें सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो. सभी निष्कर्ष पढ़िए और फिर निर्धारित करें कि कौनसे निष्कर्ष, दिए गए , कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं.
कथन :
I. कुछ L, R हैं.
II. कुछ A, R हैं.
निष्कर्ष :
I. सभी A, L हैं.
II. सभी R, L हैं.
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) I तथा II दोनों निष्कर्ष अनुसरणकरते हैं
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता
(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
Ans. (D)
Q2. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए-
111, 222, 444, ?, 1776, 3552
(A) 1780
(B) 1770
(C) 999
(D) 888
Ans. (D)
Q3. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से सम्बन्धित है. (शब्दों को अर्थपूर्ण हिन्दी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और शब्द में अक्षरों/व्यंजनों/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से सम्बन्धित नहीं किया जाना चाहिए)
कपड़ा : अलमारी : बन्दूक : ?
(A) छाती
(B) गोली
(C) शस्त्रागार
(D) अलमारी
Ans. (C)
Q4. R + S का अर्थ है ‘R, S की पुत्री है’ , R = S का अर्थ है ‘R, S का पिता है’ , R / S का अर्थ ‘R, S को पत्नी है’ , R * S का अर्थ है ‘R. S का भाइ है’
यदि E / F * J + L = M है, तो L, E से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) ससुर
(C) भाई
(B) पिता
(D) पत्नी
Ans. (A)
Q5. अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में स्थिति के आधार पर निम्नलिखित में से तीन अक्षर-समूह किसी न किसी प्रकार से एक समान है और एक असंगत है. असंगत अक्षर-समूह का चयन कीजिए-
(A) SNJH
(B) IDAY
(C) QLHF
(D) VQMK
Ans. (B)
Q6. नीचे दिए गए प्रश्न में, चार संख्या युग्म दिए गए हैं. प्रत्येक युग्म में (-) के बाईं ओर दी गई संख्या (-) के दाईं ओर दी गई संख्या से किसी तर्क / नियम / सम्बन्ध से सम्बन्धित है. तीन युग्म उसी एक तर्क / नियम / सम्बन्ध के आधार पर समान हैं. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनिए. (ध्यान दें : संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ निष्पादित की जानी चाहिए. उदाहरण “13”-13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर । और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है).
(A) 6-216
(B) 4-64
(C) 3-44
(D) 5-125
Ans. (C)
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘EARLY’ को ‘ZNSCP’ के रूप में लिखा जाता है और ‘GAUGE’ को ‘FIVCH’ के रूप में लिखा जाता है. उसी भाषा में ‘INBOX’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) XPBOI
(B) YQCQJ
(C) JPCQY
(D) YQCPJ
Ans. (D)
Q8. उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ आपस में सम्बन्धित हैं.
(नोट : संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए. उदाहरण के लिए 13 – गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना/गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ) (30, 93, 1)
(42, 132, 2)
(A) (14, 20, 25)
(B) (5, 31, 29)
(C) (4, 60, 5)
(D) (3, 30, 7)
Ans. (D)
Q9. दर्पण को निम्नानुसार ‘AB’ पर रखने से दिए गए चित्र के बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए-
Ans. (B)
Q10. नीचे एक ही पासे की तीन अलग- अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं. संख्या ‘3’ को दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौनसी संख्या होगी ?
(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 6
Ans. (B)
Q11. दर्पण को निम्नलिखित चित्र के अनुसार ‘MN’ पर रखने से दिए गए संयोजन के बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए-
Ans. (A)
Q12. उस शब्द-युग्म का चयन कीजिए, जो ठीक उसी सम्बन्ध का निरूपण करता हो, जो सम्बन्ध दिए गए इस शब्द- युग्म में अभिव्यक्त है.
(हिन्दी शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और शब्द के अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर परस्पर सम्बन्धित नहीं होना चाहिए)
गौरैया : पेड
(A) गाय : किनारा
(B) खरगोश बालू
(C) उल्लू : रात
(D) मछली : पानी
Ans. (D)
Q13. उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ आपस में उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ आपस में सम्बन्धित हैं.
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए. उदाहरण के लिए 13- गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना/ घटाना/गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है.)
(25, 9, 56)
(13, 14, 183)
(A) (42, 12, 228)
(B) (19, 23, 511)
(C) (27, 15, 198)
(D) (11, 16, 135)
Ans. (C)
Q14. यदि A + B का अर्थ है कि A, B का भाई है, A x B का अर्थ है कि A, B की बहन है, A / B का अर्थ है कि A, B का पिता है, तो निम्नलिखित में से कौनसा व्यंजक यह निरूपित करता है, कि P, R का भाई है ?
(A) P + Q / R
(B) P x Q + R
(C) P + R x Q
(D) P + Q x R
Ans. *(C)
Q15. दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने के पश्चात् कौनसा शब्द ‘तीसरे आएगा ?
- Sickle
- Sickly
- Sick
- Sickness
- Sicken
(A) Sicken
(B) Sick
(C) Sickly
(D) Sickle
Ans. (D)
Q16. उस आकृति का चयन कीजिए, ज नीचे दी गई श्रृंखला में आगे आएगी-
(A), (B) , (C), (D)
Ans. (D)
Q17. निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?
CZNM, FXOL, IVPK, ?, ORRI
(A) LSQU
(B) LSQK
(C) LTQJ
(D) LTRK
Ans. (C)
Q18. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GHOST को ‘ONGCB‘ के रूप में लिखा जाता है और ‘ABIDE‘ को ‘UTMRQ‘ के रूप में लिखा जाता है उसी भाषा में ‘RULES‘ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) DAIQC
(B) DAKOD
(C) WZQIX
(D) DAJOD
Ans. (A)
Q19. दिए गए दो चिह्नों को आपस में परस्पर बदलने पर निम्नलिखित में से कौनसा समीकरण सही नहीं होगा ?
+ तथा –
(A) 4 * 6 + 7 – 3/1 = 20
(B) 18 + 8 * 6 / 3 – 11 = 13
(C) 6 * 9 + 7 – 8/2 = 51
(D) 18/3 + 8 * 5 – 4 = 30
Ans. (D)
Q20. दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्न आकृति – श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है ?
Ans. (B)
Q21. उस विकल्प का चयन कीजिए जो चौथी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार पहली संख्या दूसरी संख्या से और पाँचवीं संख्या छठी संख्या से सम्बन्धित है-
8:496::?: 204::9:711
(A) 5
(B) 13
(C) 11
(D) 6
Ans. (D)
Q22. इस प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं, जिसके बाद तीन निष्कर्ष I II और III दिए गए हैं. कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय कीजिए कि कौनसा / से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है / अनुसरण करते हैं.
कथन:
सभी भालू खरगोश हैं.
सभी खरगोश कुत्ते हैं.
कुछ कुत्ते काले हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ खरगोश काले हैं.
II. कुछ कुत्ते भालू हैं.
III. सभी भालू कुत्ते हैं.
(A) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(D) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
Ans. (D)