Reasoning – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) हल प्रश्न-पत्र (Shif-2)
- Gk Section
- 0
- Posted on
SSC Reasoning Questions in Hindi 1-12-2022: यहाँ प्रकाशित किए गए प्रश्न और उत्तर एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) रीजनिंग का हल प्रश्न-पत्र (Shif-2) है. ये सभी प्रश्न S.S.C. Combined Graduate Level Examination, 2022 में पूछे जा चुके है. इन प्रश्नों की मदद से आपको तर्कशक्ति अभ्यास में मदद मिल सकेगी.
एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति हल प्रश्न-पत्र (Shif-2)
Q2. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CRUST’ को ‘201921183’ के रूप में लिखा जाता है और ‘BLAME’ को ‘5131122’ के रूप में लिखा जाता है. उसी भाषा में ‘PLASTIC’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 18204165138
(B) 39201911216
(C) 73110209325
(D) 71642578102
Answer (B) – 39201911216
Solution:
Q3. इस प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं, जिसके बाद तीन निष्कर्ष I. II और III दिए गए हैं. कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय कीजिए कि कौनसा/से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/ करते हैं.
कथन:
कुछ कुत्ते जानवर हैं.
कुछ जानवर पालतू हैं.
सभी पालतू सफेद हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ कुत्ते सफेद हैं.
II. कुछ जानवर सफेद हैं.
III. कुछ जानवर कुत्ते हैं.
(A) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(D) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं
Answer (D)
Q4 . उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से सम्बन्धित है. (शब्दों को अर्थपूर्ण हिन्दी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए और शब्द में अक्षरों/व्यंजनों/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक- दूसरे से सम्बन्धित नहीं किया जाना चाहिए)-
पृथ्वी : ग्रह :: चन्द्रमा : ?
(A) प्रक्षेपास
(B) उपग्रह
(C) अंतरिक्ष
(D) परिक्रमा
Answer (B) ) जिस प्रकार पृथ्वी एक ग्रह है, उसी प्रकार चन्द्रमा एक उपग्रह है.
Q5. उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में सम्बन्धित हैं-
(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए. उदाहरण के लिए 13- गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / में घटाना/गुणा करना इत्यादि 13 किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 से विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है.
(23, 14, 9)
(37, 19, 18)
(A) (125, 25, 100)
(B) (125, 25, 5)
(C) (125, 100, 5)
(D) (125, 5, 25)
Answer (A)
14 + 9 = 23
19 + 18 = 37
25 + 100 = 125
Q6. निम्नलिखित में से कौनसा पद दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?
FOX ? JSX LUX NWX
(A) HQX
(B) HQS
(C) HXQ
(D) HEX
Answer (A)
Q7. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पाँचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार सम्बन्धित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर समूह पहले अक्षर-समूह से सम्बन्धित है और चौथा अक्षर-समूह तीसरे अक्षर समूह से सम्बन्धित है-
ROSE: IVQS :: SUIT: XLWT :: TIME: ?
(A) IPKU
(B) JPKV
(C) IPKV
(D) JPKU
Answer (A)
Q8. अग्रलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी निश्चित तरीके से समान हैं और एक उनसे असंगत है. असंगत अक्षर-समूह का चयन कीजिए-
(A) LJH
(B) FDB
(C) ZXV
(D) JIG
Answer (D)
Q9. A # B का अर्थ है, ‘A, B की बहन है’.
A @ B का अर्थ है ‘A, B का बेटा है’.
A & B का अर्थ है ‘A, B का पिता हैं’.
A % B का अर्थ है ‘A, B की माँ है’.
यदि W @ Q # T & Y @ M % K है, तो Q, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) बहन
(B) माँ
(C) मौसी
(D) बुआ
Answer (D)
Q10. उस उपयुक्त उत्तर-आकृति का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित आकृति- श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी-
Answer (D) उत्तर आकृति ‘D’ दी गई आकृति श्रृंखला को पूरा करेगी.
Q11. निम्नलिखित में से कौनसी संख्या दी गई श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी ?
1331, 2197, ?, 6859
(A) 3375
(B) 5832
(C) 4096
(D) 4913
Answer (D)
Q12. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से सम्बन्धित है और छठी संख्या पाँचवीं संख्या से सम्बन्धित है-
37 : 100 :: 24 : ? :: 29 : 76
(A) 64
(B) 75
(C) 70
(D) 61
Answer (D)
Solution:
जिस प्रकार,
37 * 3 – 11 = 111 – 11 = 100
तथा 29 * 3 – 11 = 87 – 11 = 76
उसी प्रकार, 24 * 3 – 11 = 72 – 11 = 61
Q13. दी गई दो संख्याओं को आपस में परस्पर बदलने पर निम्नलिखित में से कौनसा समीकरण सही नहीं होगा ?
3 तथा 8
(A) 6 ÷ 2 x 8 + 3 – 1 = 17
(B) 8 – 3 + 6 × 2 ÷ 4 – 2
(C) 7 + 3 – 4 + 2 x 8 = 9
(D) 2 + 3 – 6 ÷ 2 × 8 = 1
Answer (A)
Solution:
6/2 * 8 + 3 – 1 = 17
परिवर्तन के बाद
6/2 * 3 + 8 – 1 = 3 * 3 + 8 – 1
= 9+8-1
17-116 ≠ 17
Q14. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति (X) उसके भाग के रूप में छिपी हुई है (आकृति को घुमाने की अनुमति नहीं है)-
Answer (A) दी गई आकृति उत्तर आकृति ‘A’ में सन्निहित है.
Q15. यदि A + B का अर्थ है कि A, B का पिता है, A – B का अर्थ है कि A, B की माता है, A × B का अर्थ है कि A, B का भाई है, तो निम्नलिखित में से कौनसा व्यंजक यह निरूपित करता है, कि Q, P का पुत्र है ?
(A) P + Q – R
(B) P X P – Q
(C) P – Q X R
(D) P – Q + R
Answer (D)
Q16. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘HYPOCRISY’ को ‘YPHOCI- RYS’ और ‘IMPORTANT’ को ‘MPIORATTN’ लिखा जाता है. उसी भाषा में ‘INTEGRITY’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) NTIGEIRYT
(B) NITEGIRYT
(C) NTIEGIRYT
(D) NTIEGRIYT
Answer (C)
Q17. दिए गए दो चिह्नों को आपस में परस्पर बदलने पर निम्नलिखित में से कौनसा समीकरण सही होगा ?
÷ तथा +
(A) 8 + 4 x 5 ÷ 2 – 6 = 7
(B) 11 + 8 x 1 6 ÷ 4 – 7 = 20
(C) 16 + 8 x 2 ÷ 6 – 4 – 8
(D) 18 + 2 × 6 ÷ 3 – 7 = 50
Answer (D)
Solution:
18/2 * 6 + 3 – 7 = 50
9 * 6 + 3 – 7 = 50
54 + 3-7 = 50
57-7 = 50
50 = 50
Q18. दर्पण को निम्नलिखित चित्र के अनुसार ‘MN’ पर रखने से, दिए गए संयोजन के बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए-
Answer (D) उत्तर आकृति ‘D’ दी गई प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है.
Q19. उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएं आपस में उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं आपस में सम्बन्धित हैं-
(नोट अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण : संख्याओं को उसके घटक संख्याओं पर गणितीय संक्रियाएं की जानी चाहिए. उदाहरण के लिए 13- गणितीय संक्रियाएं जैसे कि जोड़ना / घटाना/गुणा करना इत्यादि 13 में किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 में विभाजित करना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है.
(9,81,729)
(14, 196, 2744)
(A) (17, 289, 4913)
(B) (25, 625, 9375)
(C) (15, 375, 1125)
(D) (11, 212, 464)
Answer (A)
Solution:
9 -> 92 = 81
93 = 729
14 -> 142 = 196
143 = 2744
17 -> 172 = 289
173 = 4913
Q20. 1 जनवरी, 2033 को सप्ताह का कौनसा दिन होगा ?
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
Answer (B) 1 जनवरी, 2033 को शनिवार होगा.
Q21. निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?
ABCD, BDFD, CFID, ?, EJOD
(A) DHDD
(B) DHLD
(C) DHED
(D) DLHD
Answer (B)
Q22. संख्याओं के विषम समूह का चयन करें-
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएं निष्पादित की जानी चाहिए. उदाहरण ’13’ 13 पर संक्रियाएं जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है. 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है.)
(A) (92-72-52)
(B) (88-68-48)
(C) (76-56-36)
(D) (98-78-56)
Answer (D)
Solution:
(92) – 20 = (72) – 20 = (52)
(88) – 20 = (68) – 20 = (48)
(76) – 20 = (56) – 20 = (36)
(98) – 20 = (78) – 20 = 58
≠ (56)
Q23. निम्नलिखित आकृति-श्रृंखला को जारी रखने के लिए इसमें प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौनसी विकल्प आकृति आनी चाहिए?
Answer (D) उत्तर आकृति ‘D’ दी गई आकृति श्रृंखला को पूरा करेगी.
Q24. निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए विकल्पों में दी गई किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना होगा ?
(6)3 ÷ 12+ +12+ [(√81) x 4] – (28÷ 2) + 24 = 43
(A) 12 और 24
(B) 28 और 24
(C) 81 और 4
(D) 6 और 24
Answer (A)
Solution:
(6)3 / 24 + [(√(81) * 4]
– (28/2) + 12 = 43
216 + 24 / [9 * 4] – 14 + 12 = 43
9 + 36 – 14 + 12 = 43
45-14+12 = 43
57 – 14 = 43
43 = 43
Q25. नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों को सही मानें, भले ही उनमें सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो. सभी निष्कर्ष पढ़िए और फिर निर्धारित कीजिए कि कौनसे निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ?
कथन
सभी J, B हैं.
कुछ D, B हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ D, J नहीं हैं.
II. कुछ B. J नहीं हैं.
(A) I तथा II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(B) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Answer (B)
Read Also: SSC Gk Questions in Hindi 1-12-2022 | Gk questions in Hindi