50 SSC MTS Solved GK Questions 2017 in Hindi

Here we published ssc mts previous years gk solved questions in Hindi in one line, this ssc multi tasking gk question held on 21st and 22nd SEPTEMBER 2017, with the help of this ssc mts 21st and 22nd SEPTEMBER 2017 gk you can preparation for upcoming ssc mts exam.

SSC Multi Tasking 21st and 22nd SEPTEMBER 2017 GK in Hindi

  1. एक प्लंबर के हाथों में एक ड्रिल मशीन उपभोक्ता की वस्तु है.
  2. भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के तीन अंग है.
  3. भारतीय संविधान में 6 मौलिक अधिकार है.
  4. जवाहर लाल नेहरु की अध्यक्षता में पूर्ण स्वराज की लड़ाई का प्रस्ताव पारित किया गया.
  5. अपनी पिता की ओर से मुग़ल तिमुर वंशज थे.
  6. हमारा सौर मंडल 8 ग्रहों का बना हुआ है.
  7. पृथ्वी पर सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट है.
  8. यदि उदर में किसी भी हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उत्पादन न हो ते पेप्सिन एंजाइम कार्य नहीं करेगा.
  9. मुख्य जड़ से बाहर आने वाली छोटी जड़ों को पार्श्व जड़ कहते हैं।
  10. एरिथ्रोसाइट्स और ल्यूकोसाइट्स दोनों मज्जा में बनते हैं।
  11. इलेक्ट्रीशियन कार्य करते समय रबर के दस्तानों का प्रयोग करते है क्योंकि रबर एक कुचालक है
  12. यदि एक लोलक निर्वात में दोलन करता है तो इसकी समयावधि घट जाती है
  13. ईमेल एड्रेस का xyz@website.co.in प्रारूप सही है.
  14. एक तत्व की परमाणु संख्या परमाणु में प्रोटोनों की संख्या से निर्धारित होती है।
  15. सर्वाधिक स्थिर या निष्क्रिय परमाणुओं की बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 8 होती है।
  16. वाहित मल में घुले हुए तथा निलांबित अपद्रव्य को संदूषक कहते हैं
  17. वयस्क प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण का वर्ग नहीं है.
  18. जे. केप्‍लर ने ग्रहो की गति के नियमों की खोज की थी.
  19. पाकिस्तान ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती
  20. फुल्कारी, कान्था, चिकानकारी कढ़ाई के प्रसिद्ध रुप हैं।
  21. यूनेस्को शांती पुरस्कार 2017 के विजेता इटली की मेयर ग्लूसी नीकोलिनी हैं.
  22. “गॉड्स ऑफ अंटार्टिका” नामक पुस्तक के लेखक यशवर्धन शुक्ला हैं
  23. मेकांग गंगा सहयोग भारत और 5 अन्य देशों के द्वारा एक पहल है
  24. माहाराष्ट्र राज्य पाकिस्तान के साथ सीमा साझा नहीं करता.
  25. जी डी पी का विस्‍तारित रूप सकल घरेलू उत्‍पाद होगा.
  26. धन विनिमय का माध्यम कहलाता है.
  27. दोहरा संयोग आवश्यकताओं में दोनों पक्षों को एक दूसरे से वस्तुएँ बेचने तथा खरीदने के लिए सहमत होना पड़ता है
  28. विधायिका तथा न्यायपालिका दोनों भारत सरकार का/के अंग है/हैं.
  29. भारतीय संविधान के तहत भाग IV-A में 11 मौलिक कर्तव्य निर्दिष्ट किये गये है
  30. कुषाणों का सबसे प्रसिद्ध राजा कनिष्क था.
  31. औरंगजेब मुग़ल बादशाह ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना शुल्क चुकाए व्यापार करने का फ़रमान जारी किया था.
  32. 90 अंश दक्षिणी अक्षांश दक्षिण ध्रुव दर्शाती है.
  33. पृथ्वी की सतह के पानी से ढ़के भाग को जलमंडल कहते हैं
  34. रक्त का थक्का जमाने के लिए Ca++ धात्विक आयन आवश्यक है.
  35. वयस्क मानव के शरीर में अस्थियों की कुल संख्या 206 होती है।
  36. मानव शरीर में सबसे बड़ी गृन्थि यकृत है।
  37. बल किसी वस्तु के चाल, दिशा, आकृति में परिवर्तन ला सकता है।
  38. अच्छे सुचालकों में ढीले बन्धे इलेक्ट्रॉन होते हैं
  39. यु. आर. एल. का असंक्षिप्त रूप यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर है.
  40. समस्थानिक न्यूट्रॉनों की संख्या के आधार पर भिन्न होते हैं।
  41. क्लोरीन परमाणु और क्लोराइड आयन प्रोटोन की समान संख्या रखते हैं
  42. वायु प्रदुषण से सजीव तथा निर्जीव दोनों पर हानिकारक प्रभाव डालता है.
  43. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है.
  44. ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ का आविष्कार टिम बर्नर्स ली ने किया.
  45. सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम मे खेला था.
  46. सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक त्योहार एक अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला है।
  47. साक्षी मलिक ने 2016 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का विजेता है.
  48. “अनब्रेकेबल” नामक पुस्तक के लेखक मैरी कॉम हैं.
  49. 1974 में, भारत फिलीस्तीन लिबरेशन संगठन को फिलीस्तीनी लोगों का एकमात्र और वैध प्रतिनिधि के रूप में पहचानने के लिए पहला गैर-अरब राष्ट्र बना।
  50. मालदीव देश भारत के साथ भूमि सीमा साझा नहीं करता है.

Read Also: 2017 जीके हिंदी में
Read Also: भारतीय अर्थव्यवस्था जीके हिंदी में
Read Also: अप्रैल 2018 का इंडिया जीके हिंदी में

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *