ऑस्कर पुरस्कार 2021 के विजेता की सूची – The Oscar Awards Winners Complete List

Here you will find complete List of “Oscar Awards of Year 2021” in Hindi

Oscar Awards Winners 2021 in Hindi – फिल्म जगत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों का वितरण कैलिफॉर्निया (अमरीका) में किया गया.


हाल ही में अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित डॉल्बी थिएटर और लॉस एंजिल्स के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 के विजेता की घोषणा की गयी है. इस 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड ‘नोमैडलैंड’ को दिया गया है जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस ने द फादर के लिए जीता है. वे इस अवार्ड से सम्मानित किये जाने वाले सबसे अधिक उम्र के एक्टर बन गए है. बात करे बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड को “नोमैडलैंड” के लिए दिया गया है.

  • बेस्‍ट पिक्‍चर: नोमैडलैंड
  • बेस्‍ट ऐक्‍टर: एंथनी हॉपकिंस, द फादर
  • बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमैडलैंड
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर: क्‍लोए झाओ, नोमैडलैंड
  • बेस्‍ट ऐक्‍टर सपोर्टिंग रोल: डैनियल कलुइया, जुडस एंड द ब्‍लैक मसीहा
  • बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस सपोर्टिंग रोल: यूह जूंग यॉन, मीनारी
  • बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्‍ग: फाइट फॉर यू
  • बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर: सोल
  • बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: मा रेनी’ज ब्‍लैक बॉटम
  • बेस्‍ट मेकअप एंड हेयर स्‍टाइलिंग: मा रेनी’ज ब्‍लैक बॉटम
  • बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन: मैंक
  • बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी: मैंक
  • बेस्‍ट एनिमेटेड फीचर फिल्‍म: सोल
  • बेस्‍ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्‍म: इफ एनिथ‍िंग हैपेन्‍स आई लव यू
  • बेस्‍ट लाइव ऐक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म: टू डिस्‍टैंट स्‍ट्रेंजर्स
  • बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट: कोलेट
  • बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: माय ऑक्‍टोपस टीचर
  • बेस्‍ट साउंड: साउंड ऑफ मेटल
  • बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट्स: टेनेट
  • बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले: द फादर
  • बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले: प्रॉमिसिंग यंग वुमन
  • बेस्‍ट फिल्‍म एडिटिंग: साउंड ऑफ मेटल
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *