TNSTU Driver Jobs 2025: तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम 2025 ड्राइवर-कम-कंडक्टर भर्ती 3274 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
TNSTU Driver Recruitment 2025 for 10th Pass Eligibility, Apply Online
TNSTU Driver Recruitment 2025- तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम ने ड्राइवर-कम-कंडक्टर भर्ती के 3274 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 21 April 2025 निर्धारति की गयी है.
TNSTU Driver Recruitment 2025 Job Details in Hindi
रिक्ति विवरण –इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 3274 पदों को भरा जाएगा.
- मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड: 364 पद
- स्टेट एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TN) लिमिटेड चेन्नई: 318 पद
- TNSTU विल्लुपुरम: 322 पद
- TNSTU कुंभकोणम: 756 पद
- TNSTY सेलम: 486 पद
- TNSTU कोयंबटूर: 344 पद
- TNSTU मदुरै: 322 पद
- TNSTU तिरुनेलवेली: 362 पद
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 20 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- 10वीं पास
- तमिल में बोलना, पढ़ना और लिखना
- वैलिड भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का कम से कम 18 महीने का अनुभव
- प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र, बैज और वैलिड कंडक्टर लाइसेंस
उम्र सीमा:
- न्यूनतम : 20 वर्ष
- अधिकतम : 40 वर्ष
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट
सैलरी:
- जारी नहीं
आवेदन फीस:
- जनरल : 1180 रुपए
- रिजर्व कैटेगरी, महिला : 590 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस:
- रिटन एग्जाम
- ड्राइविंग टेस्ट
- इंटरव्यू
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- आधिकारिक वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाएं.
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.
Official नोटिफिकेशन देखें: https://onlinereg.in/arasubus/assets/docs/Advertisement_English.pdf