UGC NET Exam 28-2-2023 History Questions and Answers in Hindi

ugc-net-exam-28-2-2023-history-questions-and-answers

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या ‘यूजीसी नेट’ देश की एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। इस भाग में यूजीसी-नेट दिसम्बर 2022 परीक्षा इतिहास हल प्रश्न-पत्र जारी किया गया.

यूजीसी नेट परीक्षा (दिसम्बर 2022), 28-2-2023 का हल प्रश्न-प्रत्र

Q1. धम्मपद, थेरागाथा, थेरीगाथा और जातक ग्रन्थ निम्नलिखित में से किस बौद्ध धर्म ग्रन्थ समूह से सम्बंधित है ?
(A) दीघ निकाय
(B) संयुक्त निकाय
(C) मज्झिम निकाय
(D) खुद्दक निकाय
Ans. (D)

Q2. निम्नलिखित में से कौनसा ग्रन्थ जैन परम्परा से सम्बन्धित है ?
(A) रामकियन
(B) दशरथ जातक
(C) पउमचरियम
(D) इरामावतारम
Ans. (C)

Q3. गुप्तवंश के शासकों का पारिवारिक (कुल) चिन्ह क्या था ?
(A) मयूर
(B) गरुड़
(C) शेर
(D) सूर्य
Ans. (B)

Q4. प्रबोध-चंद्रोदय नामक ग्रन्थ के लेखक कौन है ?
(A) कृष्ण मिश्र
(B) वाचस्पति मिश्र
(C) दामोदर
(D) धनिक
Ans. (A)

Q5. ऐतरेय और शतपथ ब्राहमण में किस राजा के नाम का उल्लेख मिलता है, जिन्होंने इंद्र महाभिषेक के साथ-साथ अश्वमेध यज्ञ करवाया था, वह थे-
(A) पर
(B) बिम्बिसार
(C) बिन्दुसार
(D) अशोक
Ans. (A)

Q6. राजपुरा और द्वारका नगर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित थे ?
(A) कंबोज
(B) अवती
(C) कुरु
(D) गंधार
Ans. (A)

Q7. ओट्टक्कुट्टन ने निम्नलिखित में से किस शासक के बारे में नहीं लिखा है ?
(A) राजराज-I
(B) राजराज-II
(C) विक्रम चोल
(D) कुल्लोत्तुंग
Ans. (A)

Q8. उस अभिलेख का नाम बताइए जो पूजा-शिला-प्रकार की रचना (निर्माण) से सम्बंधित है ?
(A) नानाघात अभिलेख
(B) हाथिगुम्फा अभिलेख
(C) हल्मिदी अभिलेख
(D) घोसुडी अभिलेख
Ans. (D)

Q9. चरिया-पिटक निम्नलिखित में से किसका एक संग्रह (संकलन) है ?
(A) पद्द में रचित 40 जातकों का
(B) पद्द में रचित 35 जातकों का
(C) गद्द में रचित 35 जातकों का
(D) पद्द में रचित 38 जातकों का
Ans. (B)

Q10 लंकावतार निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित है ?
(A) वैपुल्यसूत्र
(B) लंकादहन
(C) काठक-संहिता
(D) वार्तिका
Ans. (A)

Q11 कियारी और गियक नामक नवपाषण कालीन स्थल निम्नलखित में से किस जगह पर अवस्थित है ?
(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) अल्मोड़ा
(D) लद्दाख
Ans. (D)

Q12 घग्घर-हाकर नदी-तंत्र का निम्नलिखित में किसके द्वारा अध्ययन किया गया था ?
(A) सी.ऍफ़. ओल्डहैम
(B) कैथलीन केन्योन
(C) रोबर्ट जे.ब्रेडवुड
(D) जॉन लुबोक
Ans. (A)

Q13 ऐ.के. घोष के अनुसार भारत में निम्नलिखित में कौन पुरापाषाणिक संस्कृति समूह कॉम्प्लेक्स का एक काल (क्रोनो)-सांस्कृतिक तत्व नहीं है ?
(A) पेबल-कोर
(B) फ्लेक
(C) फ्लेक-ब्लेड
(D) बोरर-ब्युरिन
Ans. (D)

Q14 औरंगजेब के शासनकाल में निम्नलिखित में से किस कुलनी राजपूत को 7000-7000 का मंसब दिया गया था ?
(A) अनूप सिंह
(B) राणा राजसिंह
(C) मिज़ा रजा जयसिंह
(D) बिशन सिंह
Ans. (C)

Q15 भारत में कुएँ से जल निकलने की दो विधयों का विवरण निम्नलिखित ग्रंथो में से किससे मिलता है ?
(A) सीरत-ए-फिरोजशाही
(B) बाबरनामा
(C) तारीख-ए-फिरोजशाही
(D) रौजुतुस सफा
Ans. (B)

Q16 किसने इस बात का पर्यवेक्षण किया कि जब अकबर मिर्जा हकीम के विद्रोह का दमन करने के अभियान हेतु काबुल की और गा था, तो उसने अपनी माँ हमीदा बनू बेगम को दिल्ली सूबे का प्रभारी नियुक्त किया था ?
(A) अबुल फजल
(B) फादर एथोनी मोंसरेट
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) ड्यू जैरिक
Ans. (B)

Q17 जनवरी 1751 में निम्नलिखित में से किस सेनानायक के नेतृत्व में फ़्रांसिसी सेना मुजफ्फर जंग के साथ आई थी ?
(A) कैप्टन बस्सी
(B) कैप्टन कोप
(C) कैप्टन सेली
(D) कैप्टन बर्री
Ans. (A)

Q18 आरम्भिक आधुनिक काल में उम्मल के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) कर-दाता
(B) कर-संग्राहक
(C) जमींदार
(D) ग्राम का मुखिया
Ans. (B)

Q19 निम्नलिखित में से किस साम्राज्य के अंतर्गत सैनिक सेवा के समर्थन हेतु गाँवों से राजस्व कार्य अर्थात सरन्जाम एक लोकप्रिय प्रथा थी?
(A) मुग़ल साम्राज्य
(B) विजयनगर साम्राज्य
(C) मराठा साम्राज्य
(D) बहमनी राज्य
Ans. (C)

Q20 किसने लिखा है की, “समझ बहुमूल्य है और अपरिवर्तनीय है ?”
(A) अबुल फजल
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) खाफी खान
(D) आमिर खुसरो
Ans. (A)

Q2. किसने कहा की उसके (लालकुंवर) लिए नूरजहाँ के समय को पुनर्जीवित किया गया और उसके नाम से सिक्के जारी किए गए थे?
(A) हादी कंवार खान
(B) खाफी खान
(C) शाहनवाज खान
(D) रुस्तम अली शाहहादी
Ans. (A)

Q22 राजस्थान में अवास्थित निम्नलिखित में कौनसे स्थल से 2000 ई. पूर्व के लगभग सूखापन (शुष्कता) के आरम्भ का प्रमाण प्राप्त होता है ?
(A) कोटा
(B) अर्जुनपुर
(C) माउंट आबू
(D) लूणकरनसर
Ans. (D)

Q23 ‘द कोर्ट ऑफ़ डायरेक्टर्स’ ने निम्नलिखित में से किस रियासत के विलय को ‘राज्य हड़प सिद्धांत’ के आधार पर मंजूरी को रोक दिया था ?
(A) नागपुर
(B) झांसी
(C) करौली
(D) सम्भल
Ans. (C)

Q24 निम्नलिखित में से किस भारतीय फैक्ट्री अधिनियम के अतर्गत सभी श्रमिको को साप्ताहिक अवकाश प्रदान किया गया था ?
(A) प्रथम भारतीय फैक्ट्री अधिनियम, 1881
(B) द्वितीय भारतीय फैक्ट्री अधिनियम, 1891
(C) तृतीय भारतीय फैक्ट्री अधिनियम, 1901
(D) चतुर्थ भारतीय फैक्ट्री अधिनियम, 1911
Ans. (B)

Q25 प्रथम बर्मा युद्ध (1824-26) का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) एक ब्रिटिश संरक्षित राज्य के रूप में चचार की स्थापना
(B) बर्मा द्वारा मणिपुर में राजनितिक सत्ता की स्थापना
(C) रंगून में ब्रिटिश नौसैनिक मिशन
(D) मिसामी पहाड़ियों में ब्रिटिश अभियान
Ans. (A)

Q26. निम्नलिखित में से किसने “गांधीजी ‘स लीडरशिप एंड द सोशलिस्ट पार्टी” शीर्षक से निबंध लिखा था ?
(A) आचार्य नरेन्द्र देव
(B) पुरुषोत्तम दास टंडन
(C) एस.ए.डांगे
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (D)

Q27. निम्नलिखित में से किस युद्ध के बाद प्रख्यात हीरा-कोहिनूर, ब्रिटिश मुकुट को समर्पित कर दिया गया था ?
(A) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध (1845-46)
(B) द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49)
(C) प्रथम अफगान-सिख युद्ध (1839-42)
(D) द्वितीय अफगान-सिख युद्ध (1878-80)
Ans. (B)

Q28. मैला धोने वालों की 1928 की हड़ताल के एक प्रमुख के रूप में किसको ‘धनगर्मा’ की उपाधि दी गई थी?
(A) संतोल कुमारी गुप्ता
(B) प्रभावती दास गुप्ता
(C) मुथियालु
(D) बसंती देवी
Ans. (B)

Q29. ‘एस्टाड़ो द इंडिया’ निम्नलिखित में से किस नाम से लोकप्रिय है?
(A) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) फ़्रांसिसी ईस्ट इंडिया कंपनी
Ans. (A)

Q30. 1770 और 1780 के दशक के अंतिम वर्षो में ख़तबंदी विनियिमन किससे सम्बंधित थे ?
(A) भारतीय किसानो द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से अपने लिए उपकरण (ओजार) खरीदने से
(B) भारतीय दस्तकारों को उनके उत्पादन अनन्य रूप से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बिक्री करने के लिए बाध्य करते है
(C) भारतीय किसानो को भूमि-राजस्व नकद रूप से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को भुगतान करने के लिए बाध्य करते है
(D) भारतीय दस्तकार कपास जैसे कच्चे माल की अनन्य रूप से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से खरीदेंगे
Ans. (B)

Q31. दादाभाई नौरोजी ने 1895 में किस आयोग के समक्ष भारत से ‘धन के निष्कासन’ के मामले को प्रस्तुत किया था ?
(A) वेल्बी आयोग
(B) मैकडोनाल्ड आयोग
(C) स्टाची आयोग
(D) प्रेषण आयोग (रेमिटेंस योग)
Ans. (A)

Q32. 1880 के दशक की किस संस्था से फर्ग्यूसन कॉलेज को विकसित किया गया था ?
(A) दक्कन इंग्लिश स्कुल
(B) न्यू इंडिया स्कुल
(C) एंग्लो-ब्रिटिश स्कुल
(D) पूना इंग्लिश स्कुल
Ans. (B)

Q33. निम्नलिखित में से कौन अस्पृश्यता पर 1929 की कांग्रेस उप-समिति का अध्यक्ष था ?
(A) सुभाषचंद्र बोश
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) पंडित मदनमोहन मालवीय
(D) एन.जी.चंदावरकर
Ans. (C)

Q34. उपयोगितावाद के सिद्धांत का प्रतिपादक कौन था?
(A) इमैनुअल कांट
(B) जे.एस.मिल
(C) जैक्स देरिदा
(D) मिशेल फूको
Ans. (B)

Q35. हेरोडोटस का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) हेलीकारनासस
(B) पेलोपोनेसिया
(C) मिस्त्र
(D) फिनिसिया
Ans. (A)

Q36. लेनी रीफेंन्स्टाल की फिल्म ‘ट्रायक ऑफ़ द विल’ निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?
(A) साम्यवादी प्रचार
(B) नारीवादी उपागम
(C) नाजी प्रचार
(D) सबाल्टर्न उपागम
Ans. (C)

Q37. किसने यह कहा था, “काल्पनिक कृतियों के रूप में इतिहासकार की कृति और उपन्यासकार की कृति भिन्न नहीं होती, वे जहाँ भिन्न होते, वह यह है की इतिहासकार के वर्णन का अर्थ सच होने से है”?
(A) आर.जी.कोलीगवुड
(B) विल डयरेन्ट
(C) ई.एच.कार
(D) सिलियम एच.ड्रे
Ans. (A)

Q38. किसने यह कहा था, “इतिहास का पुनर्लेखन किया जाना चाहिए, क्योंकि इतिहास कारणों या पूर्व-वृत्तो के वे धागे है, जिनमें हमारी रूचि होती है ?”
(A) मैक्स बर्बोहन
(B) विलियम जिन्सर
(C) ओलिवर वेन्डेल होम्स, जूनियर
(D) हेनरी एडम्स
Ans. (C)

Q39. निम्नलिखित में से किसने 1831 के रामोशी विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
(A) देवी चौधरानी
(B) राम सिंह
(C) शाह मल
(D) उमाजी राजे
Ans. (D)

Q40. राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्मो समाज निम्नलिखित में से किसका उत्तरवर्ती था?
(A) सनातन सभा
(B) आत्मीय सभा
(C) धर्म सभा
(D) तत्वबोधिनी सभा
Ans. (B)

Teaching Aptitude Questions in Hindi

यूजीसी नेट 15 जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़े

UPPCS Exam 28-2-2023 General Studies Questions and Answers

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023 16-4-2023 सामान्य ज्ञान का हल प्रश्न-पत्र

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *