
UPMSP Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कब होगा जारी कैसे कर सकेंगे ऑनलाइन चेक
- Gk Section
- Posted on
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025
UP Board 10th-12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अब रिजल्ट कब जारी होगा, इस बात को लेकर विद्यार्थी परेशान हैं. आइए जानते हैं किस तारीख को जारी हो सकता है इस बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की कॉपियां चेक होने के बाद अब कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार रिजल्ट को लेकर काफी बढ़ गया है. दरअसल इस बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से विद्यार्थियों को काफी आशाएं हैं. किसी को टॉपर बनने की आशा है, तो किसी को पास होने की उम्मीद है. हालांकि परिणाम जारी होने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी. फिलहाल बोर्ड द्वारा परिणाम को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को और भी ज्यादा परेशान कर दिया है.
15 तारीख को नहीं होगा रिजल्ट घोषित
विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में 15 अप्रैल को कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार था, लेकिन बोर्ड ने इससे साफ इंकार कर दिया. बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 तारीख को परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे. हालांकि अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि परिणाम की घोषणा बोर्ड द्वारा 20 अप्रैल के आस पास की जा सकती है. दरअसल यह संभावना इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि बोर्ड ने बीते साल भी कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया था. ऐसे में इसी तिथि के आस पास परिणाम जारी होने की संभावना है.
इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे परिणाम
यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी, ये अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट तो नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. वहीं परिणाम घोषित होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स से आप रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे –
- सबसे पहले कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड विद्यार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर क्लिक करके विजिट करना होगा.
- लिंक कर क्लिक करने के बाद कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड रिजल्ट वाली लिंक पर विद्यार्थी क्लिक करें.
- वहीं इसके विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और संबंधित जानकारियां देनी होंगी.
- वहीं इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट डाउनलोड करने की लिंक खुल जाएगी.