UP Police Constable Result 2024 Out यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक देखें

UP Police Constable Result 2025 Declared : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते है।

Direct Result Link: https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx

यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट कटऑफ

ईडब्ल्यूएस – 209.26396
ओबीसी – 216.58607
एससी – 196.17614
एसटी – 170.०३०२०

यूपी भर्ती बोर्ड ने सभी चुने गए उत्तर प्रदेश पुलिस 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट ऑनलाइन जारी की है।

भर्ती परीक्षा में अनारक्षित वर्ग की 24102 वैकेंसी के लिए 24102,
ईडब्ल्यूएस वर्ग के 6024 पदों के लिए 6024,
ओबीसी के 16264 पदों के लिए 16264,
एससी के 12650 पदों के लिए 12650 और
एससी के 1204 पदों के लिए 1204 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

बता दे, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी।
पहले चरण में, 23, 24 और 25 अगस्त को, जिसमे लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा दी थी ।
दूसरे चरण – 30 और 31 अगस्त को जिसमे लगभग 19.26 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद थी।

चयनित उम्मीदवारों की समेकित Direct Link: http://3.110.240.87/UPPRBSelectedLists/list1.pdf

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें ?

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 रिजल्ट चेक करने के चरण इस प्रकार हैं:–

  • UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं,
  • “UP पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या वहां पूछी गई कोई भी जानकारी दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और वहां से रिजल्ट डाउनलोड करें.
  • छात्र भविष्य के लिए up police constable रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
Read Also...  SSC CGL

कुल कितने पद किस वर्ग के लिए 60244

वर्ग-आरक्षित पद-कटऑफ

  • अनारक्षित पद 24102-225.75926
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-60240-209-26396
  • ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग-16264-216.58607
  • अनुसूचित जाति-12650-196.17
  • अनुसूचित जनजाति-1204-170.03
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *