
4 साल से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना अमेरिका
- Gk Section
- Posted on
अमेरिका लगातार चौथे साल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, निर्यात में हुई वृद्धि
भारत और अमेरिका के बीच के संबंध हर साल अच्छे होते जा रहे हैं. हालांकि अमेरिका ने भारत पर टैक्स बढ़ा दिया है, लेकिन इस साल भी भारत के सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार के रूप में अमेरिका पहले स्थान पर रहा है.
भारत अब धीरे-धीरे स्थाई रूप से व्यवस्थित होने की दिशा में अग्रसर हो रहा है. भारत एक बड़ा बाजार है और लगातार इसमें वृद्धि ही हो रही है. पूरे विश्व की चीजें भारत के मार्केट में खरीदी और बेची जाती हैं. साथ ही भारत खुद को व्यापार में भी मजबूत बन रहा है. भारत से कई चीजें हर साल अलग देशों में निर्यात की जाती हैं. इस बीच अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्ते भी मजबूत होते दिख रहें हैं. अमेरिका लगातार चौथे साल भी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना है.
भारतीय विदेश व्यापार रिपोर्ट
वित्त वर्ष 2024–25 में भारतीय विदेश व्यापार के आंकड़े काफी अच्छे हैं, जो मुख्य वैश्विक साझेदारों के रुझान को प्रदर्शित करते हैं. आपको बता दें कि अमेरिका को भारतीय निर्यात में शानदार वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे ट्रेड सरप्लस भी बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर चीन का व्यापार घाटे में जा रहा है. चीन से व्यापार में घाटे के पीछे आयत में वृद्धि और निर्यात में कमी को बताया जा रहा है. इस वित्त वर्ष में चीन भारत का सबसे बड़ा आयात स्रोत था, जबकि अमेरिका भारतीय निर्यात का प्रमुख गंतव्य बना रहा.
भारत के निर्यात देश
भारत जिन देशों में सबसे ज्यादा निर्यात करता है, उन देशों की लिस्ट में कई बड़े देश शामिल हैं. जहां वित्त वर्ष 2425 में अमेरिका को भारत ने 86.5 $ निर्यात किया. इसमें 11.59% की दर से वृद्धि हुई है. संयुक्त अरब अमीरात को 36.6 $ का निर्यात हुआ. इसमें 2.84% की दर से वृद्धि हुई. नीदरलैंड में भी 22.7 निर्यात मूल्य था. इसमें 1.75% की वृद्धि हुई है.
भारत के आयात देश
वहीं अगर भारत के आयात देशों और सोर्स की बात करें, तो इन लिस्ट में चीन, रूस और यूएई जैसे देश शामिल हैं. भारत में सबसे ज्यादा चीन से चीजें आयात की जाती हैं. इन सामानों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ईवी बैटरियां, सौर सेल, औद्योगिक कच्चा माल शामिल हैं. इस वित्त वर्ष भी चीन से आयत सामान में वृद्धि देखने को मिली हैं. इसमें 11.52% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.