10+ Gk Questions on Uttrakhand in Hindi for Competitive Exams

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Uttrakhand Gk Quiz in Hindi: Here you can read top Hindi gk questions with answers on Uttrakhand for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

Q1. उत्तराखंड राज्य गीत की समय अवधि कितने मिनट की है?
Ans. 9 मिनट

Q2. उत्तराखंड में प्रचलित सबसे प्राचीन सम्प्रदाय कौनसी है?
Ans. शैव

Q3. ‘कंडवा’ आभूषण शरीर के किस अंग में पहनते है?
Ans. पैर में

Q4. उत्तराखंड में UCADA किस वर्ष में बना?
Ans. 2013

Q5. नैन सिंह पर डाकटिकट किस वर्ष में जारी हुआ?
Ans. 2004

Q6. उत्तराखंड किस क्षेत्रीय परिषद् के अंतर्गत आता है?
Ans. मध्य क्षत्रिय परिषद

Q7. उत्तर-प्रदेश के कितने जिले उत्तराखंड से लगते है?
Ans. सात

Q8. भारत के द्वितीय व्यक्ति जिन्हें विक्टोरिया क्रास से सम्मानित किया गया कौन है?
Ans. दरवान सिंह नेगी

Q9. दीन दयाल उपाध्याय उद्यान कहा पर स्थित है?
Ans. चौबटिया (अल्मोड़ा)

Q10. उत्तराखंड का एक मात्र मंदिर जिसमें नेगी और पंवार पूजा करते है?
Ans. भजवानफुल नारायण मंदिर (चमोली)

Q11. कलसी अभिलेख किस पशु का चित्रं है?
Ans. हाथी

Q12. हिमालय सोसाइटी फॉर हेरिटेज एंड आर्ट्स कंजर्वेशन कहा स्थित है?
Ans. रानीबाग

Q13. टेकुआ प्रथा किस जाती से है?
Ans. खस

Q14. एक (कुड़ी) में कितने किलोग्राम होते है?
Ans. 1 किलोग्राम

Read Also...  140 Hindi Gk Questions and Answers for SSC, UPSC, Railway and Banking Exams
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *