Varuna 2025- India-France Naval Exercise VARUNA 2025

नौसैन्य अभ्यास वरुण 2025: भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच शुरू हुआ युद्धाभ्यास, दमखम दिखाएंगी दोनों सेनाएं

Varuna 2025– भारत और फ्रांस की नौसेना की बीच नौसैन्य अभ्यास वरुण 2025 के तहत युद्धाभ्यास हो रहा है. यह युद्धाभ्यास 19 मार्च से शुरू हुआ है और 22 मार्च तक चलेगा. इसका प्रमुख उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करना है.

भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा तो दुनियाभर में होती है. आज दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में इंडियन आर्मी का नाम भी शामिल है. भारतीय सेना ने जल, थल और नभ में अपने पराक्रम से दुनिया को चकित किया है. अपनी मजबूती बताने और तालमेल बढ़ाने के लिए अब भारतीय नौसेना फ्रांस की नौसेना के साथ अभ्यास कर रही है. दरअसल दोनों देशों के बीच 19 मार्च से द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वां संस्करण शुरू हुआ है. बता दें कि यह अभ्यास 22 मार्च तक चलेगा.

2001 में बदला द्विपक्षीय अभ्यास का नाम

भारत और फ्रांस के बीच लगभग 34 सालों से द्विपक्षीय युद्धाभ्यास चला आ रहा है. दोनों देशों की सैनाएं रक्षा क्षेत्र में अपने रिश्तों के मजबूत करने के लिए 1994 से युद्धाभ्यास कर रही हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच 1991 में पहला समुद्री अभ्यास शुरू किया गया था. हालांकि 2001 में इस द्विपक्षीय अभ्यास का नाम बदल दिया गया. इसके बाद इस द्विपक्षीय अभ्यास को वरुण अभ्यास कर दिया गया.

नौसैन्य अभ्यास वरुण 2025 का उद्देश्य

भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच हो रहा यह युद्धाभ्यास दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने में मददगार होगा. इस युद्धाभ्यास के कई अन्य उद्देश्य भी हैं, जो निम्न हैं –

  1. दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संबंध मजबूत होने में मदद मिलेगी.
  2. दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन भी मजबूत होगा.
  3. भारत और फ्रांस की नौसेना को युद्धभूमि में एक दूसरे से सीखने का मौका मिलेगा.
  4. भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना के बीच रक्षा क्षमता का परीक्षण भी होगा.
  5. भारतीय नौसेना का मिग 29k फ्रांसीसी नौसेना के राफेल-एम के साथ मौखिक हवाई युद्ध में शामिल होगा.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 25 July 2020 Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *