
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा में भी हुआ पारित
- Gk Section
- Posted on
Waqf Bill Rajya sabha- राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हुआ, 128 सांसदों ने किया समर्थन
Waqf Bill Rajya sabha– वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया है. बता दें कि इस विधेयक के समर्थन में कुल 128 सांसदों ने मतदान किया. वहीं 95 सांसद विरोध में भी रहे.
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास हो गया है. करीब 12 घंटे की कड़ी बहस के बाद राज्यसभा में जब वोटिंग शुरू हुई, तो इस बिल के पक्ष में 128 सांसदों ने मतदान किया. वहीं विपक्ष में 95 राज्यसभा सांसदों ने वोटिंग की. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस विधेयक को लेकर काफी बहस हुई. दोनों पक्षों ने मजबूती के साथ अपनी बात रखी, लेकिन सत्ता पक्ष ने आसानी के साथ इस विधेयक को दोनों सदनों में पास करा लिया. दोनों ही बार सत्ता पक्ष को विधेयक के पक्ष में अच्छा समर्थन मिला.
राज्यसभा में चाहिए थे 119 वोट
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को राज्यसभा में पास कराने के लिए सरकार को कुल 119 वोटों की जरूरत थी. हालांकि सत्ता पक्ष को 128 वोट मिले और विधेयक पास हो गया. दरअसल राज्यसभा में कुल 236 सदस्य हैं. ऐसे में एनडीए के पास 125 और विपक्ष के पास 95 राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष को 128 राज्यसभा सांसदों का समर्थन मिला और बिना किसी रूकावट के यह बिल राज्यसभा से भी पास हो गया.
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बनेगा कानून
राज्यसभा और लोकसभा में बहुमत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पास होने के बाद अब इसे कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरूरत होगी. जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इसे कानून के रूप के लागू किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा में इस विधेयक को लेकर 520 सांसदों में से 288 ने पक्ष में और 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया था.