Weekly Current Affairs (30 Nov to 6 Dec 2020) in Hindi

Weekly (30 Nov to 6 Dec 2020) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly-2020 hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (30 Nov to 6 Dec 2020) in Hindi for Every Competitive Exam


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और किस देश के समकक्ष जनरल न्गो जुआन लिच के बीच हाइड्रोग्राफी क्रियान्वयन समझौता हुआ है?

  • नेपाल
  • चीन
  • जापान
  • वियतनाम
  • सही उत्तर
    उत्तर: वियतनाम - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वियतनाम के समकक्ष जनरल न्गो जुआन लिच के बीच द्विपक्षीय बैठक में हाइड्रोग्राफी क्रियान्वयन समझौता हुआ और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक दोस्ती और साझेदारी के तरीकों के बारे में महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई.

    2018 में खोजे गए जमीन में गड्‌ढा खोदने वाले एक मेढक का नाम किस शहर के नाम पर रखा गया है?

  • बेंगलुरु
  • पुणे
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • सही उत्तर
    उत्तर: बेंगलुरु - 2018 में खोजे गए जमीन में गड्‌ढा खोदने वाले एक मेढक का नाम बेंगलुरु शहर के नाम पर रखा गया है. यह पहली बार है जब देश में किसी शहर के नाम पर मेढक का नाम रखा गया है. इस मेढक की इस नई प्रजाति का नाम 'स्फेरोथिका बेंगलुरु' रखा गया है.

    के टी इरफान और किस एथलीट को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना के प्रमुख समूह में शामिल किया गया है?

  • दुती चंद
  • पी टी उषा
  • करणं मल्लेश्वरी
  • दीपिका कुमारी
  • सही उत्तर
    उत्तर: दुती चंद - मिशन ओलम्पिक समिति की 50वीं बैठक में के टी इरफान और दुती चंद को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना के प्रमुख समूह में शामिल किया गया है. साथ ही 7 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना के विकासशील समूह में शामिल किया गया है.

    कीथ गोम्स की किस लघु फिल्म को ऑस्कर्स 2021 के लिए भारत की लघु फिल्म श्रेणी की आधिकारिक प्रविष्टि किया गया है?

  • जैक्सन
  • शेमलेस
  • डस्टर
  • मेस्ट्रो
  • सही उत्तर
    उत्तर: शेमलेस - कीथ गोम्स की "शेमलेस" लघु फिल्म को ऑस्कर्स 2021 के लिए भारत की लघु फिल्म श्रेणी की आधिकारिक प्रविष्टि किया गया है. इस लघु फिल्म को पांच लघु फिल्मों की सूची में से चुना गया था जिसमें ट्रैप्ड और सफर के साथ-साथ आदित्य केलगांवकर की 'साउंड प्रूफ' और शान व्यास की 'नटखट' शामिल थीं.

    एमएसएमई को किस बैंक की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए एसआईडीबीआई ने वेब पोर्टल लॉन्च किया है?

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक - माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को भारतीय रिजर्व बैंक की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई) ने वेब पोर्टल लॉन्च किया है कोरोना वायरस से प्रभावित इंडिविजुअल और कॉरपोरेट बोरोअर्स के लिए बैंक ने अगस्त में यह स्कीम लांच की थी.

    3 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विकलांग दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व महिला सुरक्षा दिवस
  • विश्व डाक दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व विकलांग दिवस - 3 दिसम्बर को विश्वभर में International Day of Disabled Persons (अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता व्यक्ति दिवस) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के प्रति कुरणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन करना है.

    आंध्रप्रदेश के सरत चंद्र कॉलेज के आर्ट एंड ह्यूमैनिटीज डिपार्टमेंट का नाम किस एक्टर के नाम पर रखा गया है?

  • अक्षय कुमार
  • आयुष्मान खुराना
  • रणबीर कपूर
  • सोनू सूद
  • सही उत्तर
    उत्तर: सोनू सूद - बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद के नाम पर आंध्रप्रदेश के सरत चंद्र कॉलेज के आर्ट एंड ह्यूमैनिटीज डिपार्टमेंट का नाम पर रखा गया है. पिछले 9 महीने के दौरान सोनू को जितना प्यार और सम्मान पूरे देश से मिला है उसके बाद कॉलेज ने यह कदम उठाया है.

    2 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय टीवी नियंत्रण दिवस
  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
  • राष्ट्रीय कोरोना नियंत्रण दिवस
  • राष्ट्रीय वायरस नियंत्रण दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस - 2 दिसम्बर को पूरे भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण बढ़ने से पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में इस मौके पर जागरुकता पैदा करना है. साथ ही भारत के सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को हुई थी.

    निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी के यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल उगाई है?

  • इसरो
  • नासा
  • ईसा
  • बीसा
  • सही उत्तर
    उत्तर: नासा - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के अन्तरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल उगाई है. उन्होंने मूली के 20 पौधों को पैककर 2021 में पृथ्वी पर लाने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है. नासा ने इस एक्सपेरिमेंट का नाम प्लांट हेबिटेट-02 रखा है.

    निम्न में से किसके पिता के रूप में मशहूर भारत में जन्मे अमेरिका के भौतिक विज्ञानी नरेंद्र सिंह कपानी का निधन हो गया है?

  • फाइबर ऑप्टिक
  • लोहा
  • हरित क्रांति
  • स्टील
  • सही उत्तर
    उत्तर: फाइबर ऑप्टिक - फाइबर ऑप्टिक के पिता के रूप में मशहूर भारत में जन्मे अमेरिका के भौतिक विज्ञानी नरेंद्र सिंह कपानी का हाल ही में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 1956 में पहली बार फाइबर ऑप्टिक शब्द की उत्पत्ति की थी। उनके नाम पर फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशंस, लेजर्स, बायो-मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, सोलर एनर्जी और पॉल्यूशन मॉनिटरिंग के 100 से ज्यादा पेटेंट हैं.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *