1st to 7 June 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

1st to 7 June 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

1st to 7 June – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


इनमे से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईटी कोलकाता
  • आईआईटी रोपड़

उत्तर: आईआईटी रोपड़ – आईआईटी रोपड़ ने हाल ही में कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है. जो की वैक्सीन, रक्त और शरीर के अंगों, खराब होने वाले उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति के लिए देश की अपनी तरह की पहली डिवाइस है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • बंगाल सरकार

उत्तर: बंगाल सरकार – बंगाल सरकार ने हाल ही में मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है. अलापन बंधोपाध्याय को केंद्र सरकार ने दिल्ली बुलाया था पर वे नहीं पहुचे उसके बाद उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. हाल ही में ममता बैनर्जी ने उन्हें प्रमुख सलाहकार नियुक्त साथ ही एचके द्विवेदी को नया मुख्य सचिव और बीपी गोपालिका को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है.


न्यूजीलैंड के किस खिलाडी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

  • डेवोन कॉनवे
  • केन विलियम्सन
  • रोस टेलर
  • काइल जेमिसन
Read Also...  9-December-2021 Current Affairs in Hindi

उत्तर: काइल जेमिसन – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को हाल ही में कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप दिया गया है. काइल जेमिसन ने फरवरी 2020 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्हें विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है.


कोरोना वायरस के बाद किस देश में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है?

  • जापान
  • चीन
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: चीन – कोरोना वायरस के बाद चीन में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है. चीन के पूर्वी जियांगसु प्रांत में H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स मिला है. H10N3, बर्ड फ्लू वायरस का एक कम रोगजनक या अपेक्षाकृत कम गंभीर स्ट्रेन है और इसके बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है.


3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस – 3 मई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस (विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस) मनाया जाता है. यह दिवस “संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन” द्वारा आयोजित किया जाता है. हाल ही में जारी 180 देशों के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 142वें स्थान पर है.


आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी?

  • 7 टीमें
  • 10 टीमें
  • 14 टीमें
  • 18 टीमें

उत्तर: 14 टीमें – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 14 टीमें खेलेंगी. आईसीसी की बैठक में 2024 से 2031 तक के शेड्यूल पर फैसला लिया गया है. आईसीसी ने कहा है की पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी.

Read Also...  7 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर - 7 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi

केंद्र सरकार ने हाल ही में किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है?

  • पुणे
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • चेन्नई

उत्तर: हैदराबाद – केंद्र सरकार ने हाल ही में हैदराबाद में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है. ये सभी 30 करोड़ डोज अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच बनायीं जाएगी. जिसके लिए सरकार ने कंपनी को 1500 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट किया गया है.


निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • बिहार
  • महाराष्ट्र

उत्तर: बिहार – बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में वृद्धि करने और क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है.


निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • गूगल
  • बिंग

उत्तर: फेसबुक – सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है. जबकि डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक की इस कार्रवाई को उन 7.5 करोड़ लोगों की बेइज्जती बताया है, जिन्होंने 2020 के चुनाव में ट्रम्प को वोट दिया था.


मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 80 वर्ष
  • 85 वर्ष
  • 90 वर्ष
  • 95 वर्ष
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 2 December 2020 Questions and Answers

उत्तर: 85 वर्ष – मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड में “सिर्फ तुम” फिल्म में “इक मुलाकात जरूरी है सनम” और ‘हिना’ फिल्म में ‘देर ना हो जाए’ सुपरहिट गीत गाकर राजस्थान का नाम रोशन किया है.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *