Weekly Current Affairs (7 Dec to 13 Dec 2020) in Hindi

Weekly (7 Dec to 13 Dec 2020) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly-2020 hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (7 Dec to 13 Dec 2020) in Hindi for Every Competitive Exam


निम्न में से कौन सी कंपनी कोरोना वैक्सीन के लिए भारत के डीसीजीआई से इमरजेंसी अप्रूवल मागने वाली पहली फर्म बन गयी है?

  • मॉडर्न
  • फाइजर
  • क्लिंज़र
  • सिप्ला
  • सही उत्तर
    उत्तर: फाइजर - हाल ही में यूके और बहरीन ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है साथ ही फाइजर कोरोना वैक्सीन के लिए भारत के (कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) डीसीजीआई से इमरजेंसी अप्रूवल मागने वाली पहली फर्म बन गयी है. फाइजर ने वैक्सीन की भारत में बिक्री और वितरण को लेकर अनुमति मांगी.

    भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सब्सिडियरी जनरल लेजर में बैलेंस कम होने के मामले में किस बैंक पर जुर्माना लगाया है?

  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: एचडीएफसी बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सब्सिडियरी जनरल लेजर में बैलेंस कम होने के मामले में एचडीएफसी बैंक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, 9 दिसंबर को रिजर्व बैंक का आदेश मिला था। बैंक ने कहा कि 19 नवंबर को बैंक के सीएसजीएल अकाउंट में कुछ सिक्योरिटीज में बैलेंस की कमी हो गई थी.

    केन्या के रेसर किबिवोट कैंडी ने हाफ मैराथन को कितने समय में पूरा करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

  • 52 मिनट 32 सेकंड
  • 55 मिनट 32 सेकंड
  • 57 मिनट 32 सेकंड
  • 59 मिनट 32 सेकंड
  • सही उत्तर
    उत्तर: 57 मिनट 32 सेकंड - केन्या के रेसर किबिवोट कैंडी ने हाफ मैराथन को 57 मिनट 32 सेकंड में पूरा करके ज्योफ्री केमवोरूर (58:01) का 2019 का रिकॉर्ड तोडकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. रेस में टॉप-4 में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों जैकब किप्लिंबो (57:37), रोनेक्स किप्रुतो (57:49) और एलेक्जेंडर मुतिशो (57:59) ने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से अच्छा समय निकाला.

    भारत सरकार ने किस लेफ्टिनेंट जनरल को सेना के पहले उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?

  • लेफ्टिनेंट जनरल संदीप वर्मा
  • लेफ्टिनेंट जनरल संजय बांगर
  • लेफ्टिनेंट जनरल सुमित चिल्लर
  • लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह - भारत सरकार ने हाल ही में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद के निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही "लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह" को सेना के पहले उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.

    8 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • उत्तरी एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस
  • पूर्वी एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस
  • पश्चिमी एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस - 8 दिसम्बर को विश्वभर में "दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस" मनाया जाता है. 8 दिसंबर, 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान ने मिलकर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना की थी.

    भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे यूपीआई भुगतान स्वीकृति करने वाली कौन सी सबसे बड़ी कपंनी बन गई है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
  • सही उत्तर
    उत्तर: तीसरी - भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे यूपीआई भुगतान स्वीकृति करने वाली तीसरी सबसे बड़ी कपंनी बन गई है. भारतपे से नवंबर महीने में 3,334 करोड़ का लेन देन हुआ जिसके साथ भारतपे ने गूगलपे को पछाड़ दिया है. भारतपे ने अप्रैल 2020 से UPI P2M मर्चेंट पेमेंट स्वीकृति श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी कर दी है.

    वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 5वे स्थान
  • 7वे स्थान
  • 10वे स्थान
  • 15वे स्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: 10वे स्थान - वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत 10वे स्थान पर रहा है. यह सूचकांक/ इंडेक्स 07 दिसंबर, 2020 को जर्मनी में जारी किया गया था. अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, रूस, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब सहित G20 के अन्य छह देशों को सूचकांक में सबसे नीचे स्थान दिया गया है.

    बांग्लादेश और किस देश ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अपने पहले तरजीही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये है?

  • नेपाल
  • अफगानिस्तान
  • म्यामार
  • भूटान
  • सही उत्तर
    उत्तर: भूटान - बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योनपो लोकनाथ शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अपने पहले तरजीही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस समझोते के तहत बांग्लादेश के 100 उत्पादों और भूटान के 34 उत्पादों को एक-दूसरे के बाजारों में शुल्क-मुक्त प्रवेश मिलेगा.

    निम्न में से किस देश ने सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है?

  • फिनलैंड
  • सिंगापूर
  • जापान
  • चीन
  • सही उत्तर
    उत्तर: फिनलैंड - फिनलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है और यह टीकाकरण साल 2021 की शुरुआत में यह शुरू होगा. फिनलैंड का लक्ष्य एक लाइसेंस प्राप्त टीके के साथ पूरी आबादी की रक्षा करना है.

    निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है?

  • भारतीय रिजेव बैंक
  • यस बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में बड़ौदा गोल्ड लोन के तहत आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बैंक महिलाओं को 0.50 प्रतिशत की रियायत पर ऋण उपलब्ध कराएगा जिसका उद्देश्य भारत की आत्मनिर्भर महिला को लक्षित करना है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *