Weekly Current Affairs (8th to 14 Mar 2021) in Hindi

Weekly (8th to 14 March 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (8th to 14 March 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


विश्व स्तरीय भारतीय शोध संस्थानों और विश्वविद्यालयों में कितने देशों के 40 छात्रों को फ़ेलोशिप दी गयी है?

  • 2 देशों
  • 4 देशों
  • 6 देशों
  • 8 देशों
सही उत्तर
उत्तर: 6 देशों - विश्व स्तरीय भारतीय शोध संस्थानों और विश्वविद्यालयों में हाल ही में 6 देशों के 40 छात्रों को शोध प्रस्ताव, अनुभव, अकादमिक योग्यता, उनके शोध पत्रों के प्रकाशन आदि के आधार पर फ़ेलोशिप दी गयी है. इस 40 छात्रों को भारतीय विज्ञान एवं अनुसंधान फ़ेलोशिप आईएसआरएफ 2021 के लिए चुना गया है.

ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए किस कंपनी ने वीमेन विल वेब प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • गूगल
  • बिंग
सही उत्तर
उत्तर: गूगल - गूगल ने हाल ही में वर्चुअल गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए वीमेन विल वेब प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. जो की कम्युनिटी सपोर्ट, मेंटरशिप और एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में मदद करेगा. यह प्लेटफॉर्म अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में है.

नीति आयोग ने हाल ही में 10 मार्च को भारत दीर्घकालिक विकास लक्ष्य (एसडीजी) का कौन सा संस्करण लांच करने की घोषणा की है?

  • पहला संस्करण
  • दूसरा संस्करण
  • तीसरा संस्करण
  • चौथा संस्करण
सही उत्तर
उत्तर: तीसरा संस्करण - नीति आयोग ने हाल ही में 10 मार्च को भारत दीर्घकालिक विकास लक्ष्य (एसडीजी) का तीसरा संस्करण लांच करने की घोषणा की है. यह भारत दीर्घकालिक विकास लक्ष्य (एसडीजी) का पहला संस्करण दिसम्बर 2018 में जारी किया गया था. यह अब देश में दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों की प्रगति की निगरानी करने का एक प्राथमिक साधन है.

इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने हाल ही में किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

  • चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • एलआईसी इंडिया लिमिटेड
  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
सही उत्तर
उत्तर: चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने हाल ही में चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर मोटर इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर (एमआईएसपी) से जुड़े गाइडलाइन के उल्लंघन करने के आरोप में 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

हाल ही में किसने महिला वन अधिकारियों पर तैयार ई-बुक लॉन्च की है?

  • नरेंद्र मोदी
  • श्री प्रकाश जावड़ेकर
  • राजनाथ सिंह
  • नितिन गडकरी
सही उत्तर
उत्तर: श्री प्रकाश जावड़ेकर - हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने महिला वन अधिकारियों पर तैयार ई-बुक लॉन्च की है. उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम में 'द ग्रीन क्वींस ऑफ इंडिया- ए नेशंस प्राइड' शीर्षक से एक ई-बुक भी जारी की.

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगातार कौन सी महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है?

  • दुसरे महीने
  • तीसरे महीने
  • चौथे महीने
  • पांचवे महीने
सही उत्तर
उत्तर: दुसरे महीने - भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगातार दुसरे महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है उन्हें जनवरी के बाद फरवरी महीने के लिए दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. वुमंस कैटेगरी में इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमाउंट ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने की घोषणा की है?

  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • उत्तर प्रदेश सरकार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने की घोषणा की है. जिसके लिए सरकार ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये है.

दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) ने किसे कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा व अनुकरणीय कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया है?

  • रामनाथ कोविंद
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • राजनाथ सिंह
  • राजेन्द्र सिंह
सही उत्तर
उत्तर: डॉ. हर्षवर्धन - दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को नई दिल्ली में होटल द ललित में कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा व अनुकरणीय कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के कितने वर्ष पूरे होने पर गुजरात में आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट लॉन्च की है?

  • 62 वर्ष
  • 70 वर्ष
  • 75 वर्ष
  • 80 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 75 वर्ष - प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर गुजरात में आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट लॉन्च की है साथ ही अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस पदयात्रा के तहत 81 पदयात्रायें आयोजित की जायेंगी.

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील और किस राज्य सरकार के बीच हुए केंद्रपाड़ा में मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के समझोते को मंजूरी दे दी गयी है?

  • ओडिशा सरकार
  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
सही उत्तर
उत्तर: ओडिशा सरकार - ओडिशा सरकार और आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील के बीच हुए केंद्रपाड़ा में मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के समझोते को इस्पात और पीएनजी मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंजूरी दे दी है जिसके तहत केंद्रपाड़ा में 12 मीट्रिक टन का एकीकृत इस्पात संयंत्र लगाया जायेगा.
Read Also...  15-February-2022 Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *