Weekly Current Affairs (15th to 21 Feb 2021) in Hindi

Weekly (15th to 21 February 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (15th to 21 February 2021) in Hindi for Every Competitive Exam


अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान रात 2 बजकर 25 मिनट पर किस ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ है?

  • बुध ग्रह
  • शुक्र ग्रह
  • शनि ग्रह
  • मंगल ग्रह
  • सही उत्तर
    उत्तर: मंगल ग्रह - अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान Perseverance रोवर हाल ही में भारत के समय अनुसार रात 2 बजकर 25 मिनट पर मगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ है. इसके साथ ही अमेरिका मंगल ग्रह पर सबसे ज्यादा रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश बन गया है. यह अंतरिक्ष यान धरती से टेकऑफ करने के 7 महीने बाद मंगल ग्रह पर पंहुचा है.

    साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • टेस्ट क्रिकेट
  • वनडे क्रिकेट
  • टी-20 क्रिकेट
  • सभी क्रिकेट फॉर्मेट
  • सही उत्तर
    उत्तर: टेस्ट क्रिकेट - साउथ अफ्रीका टीम के तीसरे सबसे सफल कप्तान और 10वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैट्समैन फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2012 को टेस्ट में डेब्यू किया था और डेब्यू टेस्ट में ही शतक जमाया था.

    निम्न में से किस कंपनी की 31 वर्षीय को-फाउंडर व सीईओ व्हिटनी वोल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गईं है?

  • फेसबुक
  • बम्बल
  • टिकटोक
  • पब्जी
  • सही उत्तर
    उत्तर: बम्बल - महिलाओं का ऑनलाइन डेटिंग एप बम्बल का शेयर हाल ही में अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही हिट हो गया जिसके साथ ही इस कंपनी की 31 वर्षीय को-फाउंडर व सीईओ व्हिटनी वोल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गईं है. उनकी इस कंपनी में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उनकी नेटवर्थ बढ़कर 150 करोड़ डॉलर (लगभग 10 हजार करोड़ रुपए) हो गई है.

    सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक और किस बैंक को निजी बैंक बनाने के लिए चुना है?

  • यूनियन बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: बैंक ऑफ इंडिया - सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया को प्राइवेट यानी निजी बैंक बनाने के लिए चुना है. इन बैंक का प्राइवेटाइजेशन करने की प्रक्रिया में 5-6 महीने लगेंगे. देश में बैंक ऑफ इंडिया छठे नंबर का बैंक है, जबकि सातवें पर सेंट्रल बैंक है.

    बिहार और किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का हाल ही में निधन हो गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • झारखंड
  • सही उत्तर
    उत्तर: झारखंड - झारखंड और बिहार राज्य के पूर्व राज्यपाल एम राम जोइस का हाल ही में निधन हो गया है. वे हरियाणा और पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके है. उन्होंने डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि से कुवेम्पु विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया था.

    इनमे से किस मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने “सन्देश” नाम के एक त्वरित मैसेजिंग ऐप की शुरुआत की है?

    • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
    • खेल मंत्रालय
    • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
    • संस्कृतिक मंत्रालय
    सही उत्तर
    उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने हाल ही में व्हात्सप्प जैसे "सन्देश" नाम के एक त्वरित मैसेजिंग ऐप की शुरुआत की है. यह एप्प भारत-निर्मित सॉफ़्टवेयर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की रणनीति का एक हिस्सा भी है.

    भारत इस वर्ष कितने किलोमीटर की दूरी से मार गिराने की क्षमता वाली अस्‍त्र मिसाइल का परीक्षण शुरू करेगा?

  • 120 किलोमीटर
  • 140 किलोमीटर
  • 160 किलोमीटर
  • 180 किलोमीटर
  • सही उत्तर
    उत्तर: 160 किलोमीटर - भारत इस वर्ष 160 किलोमीटर की दूरी से मार गिराने की क्षमता वाली अस्‍त्र मिसाइल का परीक्षण शुरू करेगा. इस परीक्षण के साथ भारत पाकिस्तान और चीन से आगे निकल जाएगा. अस्‍त्र मिसाइलों का परीक्षण इस वर्ष दूसरी छमाही में शुरू होगा और वर्ष 2022 तक इस मिसाइल को पूरी तरह से विकसित होने की उम्मीद है.

    हाल ही में किसने भू-स्थानिक आंकड़े को नियंत्रित करने वाली नीतियों के उदारीकरण की घोषणा है?

  • निति आयोग
  • निर्वाचन आयोग
  • केंद्र सरकार
  • सुप्रीमकोर्ट
    सही उत्तर
    उत्तर: केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में नवाचार को बढ़ावा देने और सार्वजनिक तथा निजी संस्थाओं के लिए समान अवसर पैदा करने के उद्देश्य से भू-स्थानिक आंकड़े को नियंत्रित करने वाली नीतियों के उदारीकरण की घोषणा है. पीएम मोदी ने कहा है की भू-स्थानिक डेटा के अधिग्रहण और उत्पादन को नियंत्रित करने वाली नीतियों को आसान बनाया जाएगा

    निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में 5 रुपए में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली “मां की रसोई” योजना शुरू की है?

  • केरल सरकार
  • पश्चिम बंगाल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • सही उत्तर
    उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में 5 रुपए में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली "मां की रसोई" योजना शुरू की है. जिसमे दाल-चावल और सब्जी के साथ एक अंडा शामिल है. इस योजना का नाम तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी और मानुष से लिया गया है.

    भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कितने हजार टन चावल उन्हें उपहार दिया है?

  • 2 हजार टन
  • 4 हजार टन
  • 6 हजार टन
  • 8 हजार टन
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 हजार टन - भारत ने सीरिया में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में 2 हजार टन चावल उन्हें उपहार दिया है. जिसमे से 1 हजार टन की पहली खेप 11 फरवरी 2021 को सीरिया पहुंच गयी है. बाकी एक हजार टन चावल भी 18 फरवरी तक सीरिया पहुंच जाने की उम्मीद है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *