15th to 21 June 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

15th to 21 June 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

15th to 21 June – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


15 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • वैश्विक पवन दिवस
  • वैश्विक सेवा दिवस
  • वैश्विक वृक्ष दिवस
  • वैश्विक विज्ञान दिवस

उत्तर: वैश्विक पवन दिवस – 15 जून को विश्वभर में वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे ) मनाया जाता है. Globalwindday.org का कहना है, “यह हमारी ऊर्जा प्रणालियों को फिर से आकार देने, हमारी अर्थव्यवस्थाओं को डीकार्बोनाइज़ करने और नौकरियों और विकास को बढ़ावा देने की संभावनाओं को खोजने का दिन है.


भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • बिहार

उत्तर: बिहार – हाल ही में भागलपुर, बिहार से जिओग्राफिककल इंडिकेशन (जीआई) प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी. एपिडा ने बिहार सरकार, भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में इन आमों की पहली खेप का निर्यात किया है.


16 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस – 16 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस मनाया जाता है. सबसे पहले यह दिवस अफ्रिकी युनिटी संगठन द्वारा मनाया गया. यह दिवस दक्षिण अफ्रिका के टोयोटा में बेहतर शिक्षा के अधइकार के लिए छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन की स्मृति में मनाया जाता है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 9 July 2019 Questions and Answers

हाल ही में जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 12वे
  • 13वे
  • 14वे
  • 20वे

उत्तर: 14वे – हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के दौरान विश्व में दान देन वाले की जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में भारत 14वे स्थान पर रहा है. यह रिपोर्ट Charities Aid Foundation (CAF)के द्वारा प्रकाशित की गयी है. जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टॉप 10 में स्थान बरकरार रखा है.


निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने हाल ही में अंतरिम मुख्य शिकायत अधिकारी अपॉइंट किया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट

उत्तर: ट्विटर – सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने हाल ही में इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइन के मुताबिक अंतरिम मुख्य शिकायत अधिकारी अपॉइंट किया है. जिसकी डिटेल्स ट्विटर जल्द ही केंद्र सरकार के साथ साझा करेगा.


17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस
  • विश्व टीबी रोकथाम दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व डाक सेवा दिवस

उत्तर: विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस – 17 जून को विश्वभर में विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन के तहत भूमि और मिट्टी पर अधिक ध्यान देना है.


भारत के किस राज्य में हाल ही में ग्रीन फंगस का पहला मामला आया है?

  • केरल
  • दिल्ली
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश

उत्तर: मध्य प्रदेश – भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में हाल ही में ग्रीन फंगस का पहला मामला आया है. ग्रीन फंगस का पहला मामला आते ही इसे देश के राज्यों में महामारी घोषित कर दिया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, एसपरजिलस फंगस को ही आम भाषा में ग्रीन फंगस कहा जाता है. एसपरजिलस कई तरह के होते हैं.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 21 September 2019 Questions and Answers

19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व डाक दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व एथनिक दिवस
  • विश्व एड्स दिवस

उत्तर: विश्व एथनिक दिवस – 19 जून को विश्वभर में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मनाया जाता है. बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन एथनिक उत्पादों की ऑलनाइन कंपनी क्राफ्ट्सविला डॉट काम की ब्रांड एंबेसडर है.


भारत और किस पडोसी देश ने हाल ही में पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • अफगानिस्तान
  • श्री लंका

उत्तर: भूटान – भारत और भूटान ने हाल ही में पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. इस समझोते पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हस्ताक्षर किये है. यह समझौता ज्ञापन जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खोलेगा.


21 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व संगीत दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: दोनों – 21 जून को विश्वभर में विश्व संगीत दिवस और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 7वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष योग दिवस का विषय “योग फॉर वेलनेस” है. जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित होगा.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *