25 Apr to 1st May 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Weekly (25 Apr to 1st May 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams
Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.
Weekly Current Affairs (25 Apr to 1st May 2021) in Hindi for Every Competitive Exam
हाल ही में किस आयोग ने कोरोना वायरस की वजह से पश्चिम बंगाल में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है?
- निति आयोग
- चुनाव आयोग
- योजना आयोग
- विज्ञान आयोग
उत्तर: चुनाव आयोग – हाल ही में चुनाव आयोग कोरोना वायरस की वजह से पश्चिम बंगाल में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने हाल ही में घोषणा की है की किसी भी सभा में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस राज्य में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है?
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- तमिलनाडु
- केरल
उत्तर: तमिलनाडु – सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने वेदांता से कहा है की वे प्लांट खोलने के ऑर्डर की आड़ में वो कॉपर प्रोडक्शन का काम नहीं कर सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 52 वर्ष
- 62 वर्ष
- 72 वर्ष
- 82 वर्ष
उत्तर: 62 वर्ष – सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का हाल ही में 62 वर्ष की उम्र में फेफड़े में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें 17 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया था.
पीएम केयर्स के जरिये स्वास्थ्य केंद्रों पर कितने पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है?
- 251
- 351
- 451
- 551
उत्तर: 551 – प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत हाल ही में पीएम केयर्स के जरिये स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है. ये उत्पादन संयंत्र देश के जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए जाएंगे.
दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए नए कानून अधिसूचना में कौन दिल्ली के कार्यकारी में प्रथम सलाहकार होगा?
- राज्यपाल
- उपराज्यपाल
- रक्षा मंत्री
- विदेश मंत्री
उत्तर: उपराज्यपाल – केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में उपराज्यपाल को सरकार की मंजूरी दी है इसमें बिना उपराज्यपाल (एलजी) की मंजरी के बिना कार्यकारी कोई कदम नहीं उठा सकेगी.
25 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व ज्ञान दिवस
- विश्व एड्स दिवस
- विश्व मलेरिया दिवस
- विश्व महिला सुरक्षा दिवस
उत्तर: विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल को विश्वभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है. विश्वस्तर पर, कुल 106 देशों में 3.3 बिलियन लोगों को मलेरिया का खतरा है.
निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में हेलीकॉप्टर इंजन एप्लीकेशन के लिए सिंगल क्रिस्टल ब्लेड विकसित किये है?
- वर्ल्ड बैंक
- विश्व स्वास्थ्य संगठन
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
- इसरो
उत्तर: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में हेलीकॉप्टर इंजन एप्लीकेशन के लिए सिंगल क्रिस्टल ब्लेड विकसित किये है. जिसमे से 60 ब्लेड की आपूर्ति हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को हेलीकॉप्टर इंजन एप्लीकेशन के लिए स्वदेशी हेलीकॉप्टर विकास कार्यक्रम की है.
इनमे से किस कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का हाल ही में निधन हो गया है?
- हुंडई
- हौंडा
- हीरो
- मारुति सुजुकी
उत्तर: मारुति सुजुकी – भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का हाल ही में 78 साल की उम्र में निधन हो गया है वे 1993 से 2007 तक मारुति के साथ जुड़े रहे थी. वे 1993 में पहली बार कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए थे.
किस अंतरिक्षयात्री का हाल ही में निधन हो गया जो अपोलो 11 मिशन के क्रू सदस्य रहे थे?
- माइकल कोलिंस
- जिम लोवेल
- बुज्ज़ एल्ड्रिन
- इनमे से कोई नहीं
उत्तर: माइकल कोलिंस – 90 वर्षीय माइकल कोलिंस का हाल ही में निधन हो गया. अपोलो मिशन में ये कोलिंस चंद्रमा की कक्षा में ही रुके थे जबकि उनके सहयोगी नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन चंद्रमा पर उतरे थे.
Dogecoin क्या है?
- क्रिप्टो करेंसी
- पुरस्कार
- धनुष
- मिसाइल
उत्तर: क्रिप्टो करेंसी – Dogecoin Bitcoin जैसा ही क्रिप्टो करेंसी है. इसे 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने मजाक के तौर पर शुरू किया था. ये क्रिप्टो Doge मीम पर बेस्ड था. इसे Bitcoin से फास्टर और फन ऑप्शन के रूप में शुरू किया गया था.