Weekly Current Affairs (21 Dec to 27 Dec 2020) in Hindi

Weekly (21 Dec to 27 Dec 2020) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

Weekly-2020 hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.

Weekly Current Affairs (21 Dec to 27 Dec 2020) in Hindi for Every Competitive Exam


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के कितने स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2020 जीता है?

  • 2 स्टूडेंट्स
  • 4 स्टूडेंट्स
  • 6 स्टूडेंट्स
  • 8 स्टूडेंट्स
सही उत्तर
उत्तर: 6 स्टूडेंट्स - इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स को स्टूडेंट इनोवेशन अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है. बीए स्टूडेंट शुभजीत भट्टाचार्य को दिव्यांगों के लिए इनोवेटिव दोपहिया वाहन डिजाइन करने के लिए पहला पुरस्कार दिया गया है.

खेल मंत्रालय ने “खेलो इंडिया” में कितने देशज खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है?

  • 2 खेलों
  • 4 खेलों
  • 6 खेलों
  • 7 खेलों
सही उत्तर
उत्तर: 4 खेलों - खेल मंत्रालय ने हाल ही योगासन को खेल का दर्जा देने के बाद हाल ही में हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में गटका और कलारीपयट्टू सहित 4 देशज खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. शामिल होने वाले चार खेल गटका, कलारीपयट्टू, मल्लखंब और थांग-ता है.

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अभिनेता और किस पेशे से सम्बंधित जगन्नाथ गुहा का हाल ही में उम्र में निधन हो गया है?

  • फिल्म निर्देशक
  • कवि
  • लेखक
  • गायक
सही उत्तर
उत्तर: फिल्म निर्देशक - राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अभिनेता और फिल्म निर्देशक जगन्नाथ गुहा का हाल ही में उम्र में निधन हो गया है. उन्हें वर्ष 1986 में फिल्म 'मित्रानिकेतन वेलानाद' के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उत्तर प्रदेश के जेवर ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का नाम क्या रखा गया है?

  • द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • द यूपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • द अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • द सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
सही उत्तर
उत्तर: द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट - उत्तर प्रदेश के जेवर ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का नाम "द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट" रखा है. इस हवाई अड्डे के लोगो में उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी सारस भी है.

कैलेंडर ईयर 2020 में ग्राहकों की सेवा में कौन से बैंक पहले स्थान पर रहा है?

  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • तीनो बैंक
सही उत्तर
उत्तर: तीनो बैंक - SaaS स्टार्टअप विजिकी (Wizikey) की BFSI मूवर्स एंड शेकर्स 2020 रिपोर्ट के कैलेंडर ईयर 2020 में ग्राहकों की सेवा में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहले स्थान पर रहा है जबकि गूगलपे और फोन टॉप वॉलेट में पहले स्थान पर रहे है.

22 दिसम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय हिंदी दिवस
  • राष्ट्रीय अग्रेजी दिवस
  • राष्ट्रीय गणित दिवस
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सही उत्तर
उत्तर: राष्ट्रीय गणित दिवस - 22 दिसम्बर को पूरे भारत में National Mathematics Day (राष्ट्रीय गणित दिवस) मनाया जाता है. भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रति वर्ष यह दिवस मनाया जाता है.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है?

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक
  • पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव
  • यस बैंक
सही उत्तर
उत्तर: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव - भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है. अब बैंक पर लगा प्रतिबंध 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा. आरबीआई ने सितंबर 2019 में इस बैंक के बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था.

बीसीसीआई की 89वीं सालाना बैठक ने किस वर्ष से आईपीएल में 10 टीमों के खेलने की मंजूरी दे दी गयी है?

  • आईपीएल 2021
  • आईपीएल 2022
  • आईपीएल 2023
  • आईपीएल 2024
सही उत्तर
उत्तर: आईपीएल 2022 - बीसीसीआई की 89वीं सालाना बैठक ने आईपीएल 2022 में 10 टीमों के खेलने की मंजूरी दे दी गयी है. अब तक आईपीएल में 8 ही टीमें हिस्सा लिया करती थी. आईपीएल में इससे पहले भी 10 टीमें एक सीजन में हिस्सा ले चुकी है.

भारतीय तटरक्षक के गश्ती जहाज ‘सुजीत’ का हाल ही में किस राज्य में जलावतरण हुआ है?

  • कोलकाता
  • गोवा
  • गुजरात
  • तमिलनाडू
सही उत्तर
उत्तर: गोवा - भारतीय तटरक्षक के गश्ती जहाज 'सुजीत' का हाल ही में गोवा में जलावतरण हुआ है. यह गश्त के लिए 105 मीटर सीरीज का दूसरा जहाज है जिससे तटरक्षक की परिचालन क्षमता में इजाफा होगा.

हाल ही में किसने पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के पोर्टेबल उपकरणों के विकास के लिए नवाचार चुनौती की शुरूआत की है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • राष्ट्रीय जल जीवन मिशन
  • जिज्ञासा मिशन
  • जीवन मिशन
सही उत्तर
उत्तर: राष्ट्रीय जल जीवन मिशन - राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने हाल ही में जल परीक्षण करने वाले पोर्टेबल उपकरणों को विकसित करने के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग की साझेदारी से नवाचार चुनौती की शुरूआत की है जिसका उद्देश्य उठाने में आसान उपकरणों को विकसित करने के वास्ते एक अभिनव, मॉड्यूलर तथा कम लागत वाला प्रभावी समाधान सामने लाना है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *