23rd to 31 May 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

23rd to 31 May 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

23rd to 31 May – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


खेल मंत्रालय ने किस वर्ष की अर्जुन पुरस्कार विजेता वी तेजस्विनी बाई को 2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने की मजूरी दे दी है?

  • 2011
  • 2013
  • 2017
  • 2020

उत्तर: 2011 – खेल मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2011 की अर्जुन पुरस्कार विजेता वी तेजस्विनी बाई को 2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने की मजूरी दे दी है. वे वर्ष 2010 तथा 2014 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं.


अजित चौधरी के निधन के बाद जयंत चौधरी को किस पोलिटिकल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

  • समाजवादी पार्टी
  • भारतीय जनता पार्टी
  • राष्ट्रीय लोक दल
  • भारतीय कांग्रेस

उत्तर: राष्ट्रीय लोक दल – अजित चौधरी के निधन के बाद हाल ही में उनके बेटे जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अजित चौधरी ने वर्ष 1999 में राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था. वे तब से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.


निम्न में से किस मंत्री ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर एप्प और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का लोकार्पण किया है?

  • हरदीप सिंह पूरी
  • नरेंद्र सिंह तोमर
  • राजनाथ सिंह
  • प्रकाश जावडेकर

उत्तर: नरेंद्र सिंह तोमर – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर एप्प और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का लोकार्पण किया है. ये दोनों एप्प महात्मा गांधी नरेगा के के कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए मददगार होंगे.

Read Also...  Weekly Current Affairs (11th to 17 Apr 2021) in Hindi

हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया?

  • एटिनी ग्लिचिट्च
  • ध्यान चाँद पुरस्कार
  • एफआईएच हॉकी स्टार पुरस्कार
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: एटिनी ग्लिचिट्च – हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए शुावार को प्रतिष्ठित एटिनी ग्लिचिट्च पुरस्कार के लिए चुना गया


इनमे से किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में एक कृत्रिम “मिनी हार्ट” विकसित किया है?

  • जापान
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रिया
  • ताइवान

उत्तर: ऑस्ट्रिया – ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टेम सेल पर 12 साल चले शोध के बाद पहली बार लैब में एक कृत्रिम “मिनी हार्ट” विकसित किया है. जो की तिल के बीज के आकार का है. यह मिनी हार्ट 25 दिन के इंसानी भ्रूण में धड़कने वाले हृदय की नकल करता है इससे दिल से जुड़ी कई बीमारियों के रहस्य के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

  • संजीत वर्मा
  • अरुण वेंकटरमन
  • संदीप मेहता
  • सुजाता जयेश्वाल

उत्तर: अरुण वेंकटरमन – भारतीय-अमेरिकी नागरिक अरुण वेंकटरमन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में अमेरिका और विदेश वाणिज्यिक सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. अरुण वेंकटरमन वर्तमान में वाणिज्य सचिव के सलाहकार हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मुद्दों पर सलाह देने का 20 साल अनुभव है.


अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है?

  • 2021
  • 2022
  • 2023
  • 2024
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 24 December 2019 Questions and Answers

उत्तर: 2023 – अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में वर्ष 2023 में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है. इस मिशन को नासा ने वोलाटाइल्स इंवेस्टिगेशन पोलर एक्स्प्लोरेशन रोवर (वाइपर) दिया है जिसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह के अंदर बर्फ तथा अन्‍य प्राकृतिक संसाधनों की खोज करना है.


भारत के नरिंदर बत्रा को हाल ही में कौन सी बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्‍यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है?

  • पहली बार
  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार

उत्तर: दूसरी बार – भारत के नरिंदर बत्रा को हाल ही एफआईएच की 47वीं कांग्रेस के दौरान दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्‍यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कोड्रोन को कड़े मुकाबले में दो वोट से हराया है.


हाल ही में किसने आज युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है?

  • विज्ञान विभाग
  • साहित्य विभाग
  • निति आयोग
  • उच्च शिक्षा विभाग

उत्तर: उच्च शिक्षा विभाग – हाल ही में शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने देश के 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है. इन लेखको को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसके द्वारा पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जायेगा.


निम्न में से किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 19 December 2020 Questions and Answers

उत्तर: सूचना और प्रसारण मंत्रालय – सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी की है. यह राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1075 (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय), 1098 (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) और 08046110007 (मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए निमहांस) के है.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *