What is Tan Card Number in Hindi – टैन कार्ड नंबर क्या होता है?

यदि आपको टैन कार्ड नंबर के बारे में जानकारी नहीं है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको टैन कार्ड के बारे में अच्छी जानकारी हो जायगी यहाँ आप जानेंगे की टैन नंबर क्या होता है? इसे पाने के लिए कैसे एप्लाई किया जाता है? ये कहा इस्तेमाल होता है? आदि.

टैन कार्ड नंबर क्या है? – What is Tan Card Number in Hindi

भारत सरकार टैक्स वसूलने और टैक्स कलेक्शन को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आयकर विभाग की ओर से हर इंडीविजुअल के लिए पैन और टैन कार्ड नंबर जारी किए जाते हैं। ये कार्ड किसी इंडीविजुअल, कंपनी और ट्रस्ट के लिए भी जारी किए जाते हैं। जानिए क्या होता है टैन कार्ड नंबर नंबर और इससे जुड़े तमाम सवालो जैसे टैन नंबर के इस्तेमाल, टैन नंबर पाने के लिए कैसे आवेदन करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में.

टैन कार्ड नंबर 10 डिजिट का एक नंबर होता है ये कार्ड उस व्यक्ति को प्राप्त होता है जो आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 203ए के अंतर्गत कर काटने या संग्रहण करने के लिए उत्तरदायी हैं। व्यापारियों या कारोबारियों के लिए टैन नम्बर कानूनी रूप से वैध और अनिवार्य है| इसे वैट या सेल्स टैक्स नंबर के रूप में देखा जाता है. वह व्यक्ति जो टीडीएस का भुगतान कर रहे है उनके लिए टैन कार्ड नंबर होना जरूरी है यदि ऐसा नहीं है तो विधि के अनुसार नहीं होने पर 10000 रूपये का जूर्माना भरना होगा.

टैन कार्ड नंबर का महत्व – Importance and Uses of TAN Card Number in Hindi

ये नंबर उन सभी के लिए है जो स्रोत पर कर देते हैं जो अपनी आमदनी पर कर का भुगतान करते है टैन हेतु पैन का प्रयोग नहीं किया जा सकता, इसलिए कटौतीकर्ता को टैन ही प्राप्त करना ही पड़ता है.

टैन कार्ड नंबर के लिए आवेदन करने का तरीका – (How to Apply to Get Tan Card Number in Hindi)

टैन कार्ड नंबर पाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई भी दस्तावेजो को जमा करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसे पाने के लिए आपको कुछ रूपये का भुगतान करना होता है जोकि क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. यदि आप टैन कार्ड नंबर पाना चाहते है जो इस वेबसाइट के माध्यम से पा सकते है. https://tin.tin.nsdl.com/tan/

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके आपको सभी प्रश्न जैसे, टैन कार्ड नंबर क्या है, टैन कार्ड नंबर के इस्तेमाल, टैन कार्ड नंबर के लिय कैसे और कहा से आवेदन करे आदि के बारे में पूरी व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमने आप ईमेल के जरिये बताये.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *