wholesale-inflation-falls-to-2-05-percent-in-march

थोक महंगाई दर मार्च 2025 में 2.38 फीसदी से घटकर 2.05 फीसदी रही

थोक महंगाई से मिली जनता को राहत, बीते 4 महीनों में सबसे कम आंकड़े

Wholesale Inflation In March 2025– थोक महंगाई दर बीते 4 महीनों में सबसे कम मार्च 2025 में रही है. यह इस महीने महंगाई 2.38 फीसदी से घटकर 2.05 फीसदी हो गई. हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे कम थोक महंगाई दर की बात करें, तो यह अप्रैल 2025 में रही है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने थोक महंगाई दर को लेकर महत्वपूर्ण आंकड़ा साझा किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 4 महीनों में सबसे कम थोक महंगाई दर मार्च 2025 में रही है. फरवरी 2025 में 2.38 फीसदी और मार्च 2025 में यह दर 2.38 फीसदी रह गई है. बता दें कि यह वित्त वर्ष 2024- 25 के आंकड़े हैं. अगर इन आंकड़ों को देखें, तो सबसे कम महंगाई दर अप्रैल 2024 में 1.26 फीसदी रही है. बता दें कि महंगाई दर कम होने के पीछे की वजह रोजाना की जरूरत के सामानों की कीमतें कम होना रहा है.

इस तरह घटी और बढ़ी महंगाई

वित्त वर्ष 2024-25 में कई तरह से महंगाई घटी है. अगर रोजाना की जरूरत वाले सामानों की बात करें, तो इसमें महंगाई दर 2.81% से घटकर 0.76% हुई है. वहीं इसके बाद खाने-पीने की चीजों की महंगाई भी कम हुई है. यह 5.94% से घटकर 4.66% हुई है. हालांकि फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर बढ़ गई है. यह -0.71% से बढ़कर 0.20% हो गई. वहीं मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर भी 2.86% से बढ़कर 3.07% हो गई है.

2024-25 में इस तरह रहे महंगाई के आंकड़े

Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 19 December 2017 for SSC Exam

थोक महंगाई का हाल देखें, तो वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे कम महंगाई अप्रैल 2024 में रही. दरअसल अप्रैल में महंगाई दर 1.26 फीसदी रही. हालांकि यह दर मई में बढ़कर 2.61 और जून में बढ़कर 3.36 फीसदी रही है. इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में घटकर क्रमानुसार 2.04, 1.31 और 1.81 फीसदी रही है. अक्टूबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.36 रही. वहीं नवंबर में 1.89 फीसदी, दिसंबर में 2.37 फीसदी रही. इसके साथ ही जनवरी 2025 में 2.31 फीसदी, फरवरी 2025 में 2.38 फीसदी और मार्च 2025 में यह घटकर 2.05 फीसदी रही.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *