12 अक्टूबर:- जानें कब और क्यों विश्व दृष्टि दिवस 2023 मनाया जाता है? इतिहास, थीम, महत्व – World Sight Day in Hindi

जानें कब और क्यों विश्व दृष्टि दिवस 2023 मनाया जाता है? इतिहास, थीम, महत्व – World Sight Day in Hindi

हर वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व दृष्टि दिवस 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस आर्टिकल के हम जानेगे की विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) कब और क्यों मनाया जाता है. साथ ही इसके इतिहास और थीम के बारे में.

World Sight Day 2023:- जानें कब और क्यों विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है?

हर वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व दृष्टि दिवस 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. यह विश्व दृष्टि दिवस हानि, देखभाल और समस्याओं की स्थितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. WHO के मुताबिक, अरब लोग पास या दूर दृष्टि दोष से प्रभावित हैं. यह किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में यह अधिक है.

  • पहला विश्व दृष्टि दिवस 8 अक्टूबर 1998 को मनाया गया था
  • LCIF के साइट फर्स्ट कैंपन से पहले विश्व दृष्टि दिवस की शुरुआत हुई थी.
  • यह संगठन विश्वभर को आंखों की देखभाल, आंखों से जुड़ी बीमारियों के जोखिम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाता है.

विश्व दृष्टि दिवस का इतिहास

वर्ष 1970 के दशक के मध्य में एक ब्लाइंड एक्टिविस्ट “सर जॉन विल्सन” ने कई डॉक्टरों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान वैश्विक अंधेपन की समस्या की ओर आकर्षित किया. इन लोगो की पहल की वजह से 1 जनवरी वर्ष 1975 को इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस का गठन किया गया. जबकि इससे पहले संस्थापक अध्यक्ष सर जॉन विल्सन को बनाया गया था. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी (ICO) और वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन (WBU) इंटरनेशनल एजेंसी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस के संस्थापक सदस्य थे.

विश्व दृष्टि दिवस का महत्व

  • विश्व दृष्टि दिवस एक विश्वव्यापी समस्या के रूप में नेत्र स्वास्थ्य की ओर ध्यान आकर्षित करने का अवसर है.
  • आँखों की स्वास्थ्य के बारे में लोगों, परिवारों और समुदायों का ज्ञान बढ़ाता है.
  • नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की वैश्विक मांग को प्रोत्साहित करता है.

विश्व दृष्टि दिवस 2023 की थीम

इस वर्ष के लिए विश्व दृष्टि दिवस की थीम “काम पर अपनी आँखों से प्यार करें” है.

जाने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे) 2023 कब और क्यों मनाया जाता है? इतिहास, महत्व, थीम1 से 31 अक्टूबर:- जाने स्तन कैंसर जागरूकता माह 2023 कब और क्यों मनाया जाता है?, लक्षण, कारण, उपचार, इतिहास
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *